Harbhajan Singh congratulates the Indian compound: भारतीय पुरूष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने इतिहास रच दिया है. फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस को दो अंक से पछाड़कर विश्व कप चरण में लगातार स्वर्ण पदक जीता. इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम को जीत की बधाई दी है. 


हरभजन सिंह ने दी खिलाड़ियों को बधाई
फाइनल में फ्रांस को हराने के बाद टीम इंडिया के महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान को बहुत-बहुत बधाई हो. तीरंदाजी वर्ल्ड कप में लगातार दो गोल्ड जीतने पर पूरे देश को आप पर गर्व है. 


 






भारत ने शानदार वापसी करते हुए हासिल की जीत 
ये मुकाबला वर्ल्ड कप के पहले चरण के फाइनल का दोहराव रहा. अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की तिकड़ी पहले दो दौर में छठी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ रही थी, लेकिन तीसरे दौर में भारतीय तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रांस के एड्रियन गोंटियर, जीन फिलिप बलूच और केंटिन बराएर को 232-230 से शिकस्त देकर विश्व कप के दूसरे चरण में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला. अप्रैल में अंताल्या में हुए पिछले विश्व कप फाइनल में इसी भारतीय तिकड़ी ने फ्रांस को एक अंक से पराजित किया था.


भारतीय स्टार कम्पाउंड तीरंदाज वर्मा ने फिर दूसरा पदक अपने नाम किया. उन्होंने अवनीत कौर के साथ मिलकर मिश्रित टीम स्पर्धा में अपने से ऊंची वरीय तुर्की की अमीरकान हाने और आयसे बेरा सुजेर की जोड़ी को 156-155 से हराकर कांस्य पदक जीता. वहीं, अवनीत कौर के लिये यह उनका दूसरा कांस्य पदक था जिन्होंने इससे पहले महिला स्पर्धा में टीम कांस्य पदक जीता था.


यह भी पढ़ें : 


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे


IPL 2022: आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर साबित हुए युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे