भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या फिलहाल क्रिकेटर्स की उस सूची में शामिल हैं जो सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं. पिछले कुछ सालों में पंड्या का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है. हालांकि कुछ महीने पहले ही चोटिल हुए पंड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उनकी वापसी के बाद फैंस उनका टैलेंट लोग देखने के लिए बरकरार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में वो आज भी एक टैलेंटेड ऑल राउंडर हैं.


क्रिकेटिंग स्किल्स के साथ पंड्या कई बार अपनी लाइफस्टाल के चलते लाइमलाइट में आ चुके हैं. साल 2019 में उन्हें फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल किया गया था जहां वो 32वें नंबर पर थे. फोर्ब्स के अनुसार साल 2019 में पंड्या की कमाई 24.87 करोड़ थी.


वहीं पिछले साल पंड्या ने 25 करोड़ रूपये कमाए थे. पंड्या बीसीसीआई और आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के जरिए भी कमाई करते हैं. वो ग्रेड बी में आते हैं और हर साल 3 करोड़ रूपये कमाते हैं. वहीं वो आईपीएल की सबसे मंहगी टीम का भी हिस्सा है जहां उन्हें साल 2020 सीजन के लिए मुंबई ने 11 करोड़ रूपये दिए थे.


बीसीसीआई और आईपीएल के अलावा, पंड्या के पाश कई ब्रैंड्स भी हैं. जीक्यू के एक रिपोर्ट के अनुसार पंड्या हालाप्ले, गल्फ ऑयल, स्टार स्पोर्ट्स, जैगल, सिन डेनिम, बोट और ओप्पो जैसे बड़े ब्रैंड्स के साथ भी जुड़े हैं.


पंड्या इसी के साथ गोल्ड और डायमंड पहनने का भी शौक रखते हैं. उन्हें कई बार चेन और सोने की रिंग में देखा जा चुका है. हार्दिक के पास रेंज रोवर और मर्सेडीज एमजी जी63 एसयूवी है जिसकी कीमत 2.19 करोड़ रूपये हैं.


बड़ौदा में पंड्या अपने भाई के साथ 6000 स्क्वॉयर फीट के पेंटहाउस में रहते हैं. चोट के कारण वो कुछ दिनों से बाहर तो जरूर थे. आईपीएल टलने के बाद भी पंड्या की वापसी रूक गई. ऐसे में फैंस उन्हें मैदान पर जल्द से जल्द देखने की उम्मीद कर रहे हैं.