हार्दिक-नताशा की सगाई पर पहली बार क्रिकेटर के पापा ने दिया रिएक्शन- हैरान हैं हम भी
हार्दिक-नताशा की सगाई पर पहली बार क्रिकेटर के पापा ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले से हम भी हैरान हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई ने सिर्फ उनके प्रशंसकों को ही हैरान नहीं किया बल्कि उनके परिवार को भी हैरानी में डाल दिया. हार्दिक ने हाल ही में नताशा से सगाई की है. उनके पिता हिमांशू ने कहा है कि परिवार को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि हार्दिक सगाई करने वाले हैं.
बॉम्बे टाइम्स ने हार्दिक के पिता के हवाले से लिखा है, "नाताशा बहुत अच्छी लड़की है. हम उससे मुंबई में कई मर्तबा मिल चुके हैं. हम जानते थे कि वो लोग दुबई छुट्टी पर जा रहे हैं, लेकिन हमें इस बात का कोई अंदेशा नहीं था कि वो सगाई करने वाले हैं. इससे हम हैरान हैं. जब उन्होंने सगाई कर ली उसके बाद हमें पता चला."
View this post on InstagramMai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. ???????? 01.01.2020 ❤️ #engaged
एक जनवरी को हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ फोटो जारी कर सगाई करने की जानकारी दी थी. बता दें कि एक जनवरी को हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ फोटो जारी कर सगाई करने की जानकारी दी थी.