एम एस धोनी से तुलना करने पर हार्दिक पांड्या ने दिया ये बड़ा बयान
कई क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तुलना बतौर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी से करने पर उन्होंने कहा है कि मैं धोनी की कमी कभी पूरी नहीं कर सकता हूं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार किसी विवाद को लेकर नहीं बल्कि इस बार उन्होंने अपने बयान से अपने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल पिछले कुछ समय से बतौर फिनिशर उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही थी. जिस पर उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है.
चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उनकी तुलना एम एस धोनी से करने पर कहा है, "मैं कभी भी एम एस धोनी की कमी पूरी नहीं कर सकता, मैं तो उस बारे में सोचता ही नहीं हूं. मैं आने वाली चुनौतियों को लेकर एक्साइटेड हूं. मैं जो भी, जब भी करूंगा वो टीम के लिए सोचकर करूंगा. ये वर्ल्ड कप की तरफ बढ़ाया गया पहला कदम होगा और फिर धीरे-धीरे कप आ जाएगा."
वहीं एक शो 'कॉफी विद करण' में दिए गए अपने बयान का भी पांड्या ने जिक्र किया. उन्होंने कहा, "जो भी कमेंट्स किए गए, वो ऐसे समझ लीजिए कि उस समय गेंद मेरे पाले में नहीं थी." पांड्या ने कहा कि "मुझे मालूम नहीं था कि एक क्रिकेटर के तौर पर इसके बाद हमें क्या कुछ झेलना पड़ेगा.
बता दें कि लोअर इंजरी होने के कारण हार्दिक पांड्या पिछले साल सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं और अब वह टीम इंडिया में वापसी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले महीने न्यूजीलैंड के दौरे पर जा सकते हैं. इस दौरे से पहले पांड्या इंडिया ए के साथ मैच खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढे़ं
'रन मशीन' कोहली ने बनाया अब नया कीर्तिमान, तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड IND vs SL 3rd T20I: नए साल पर भारत की दमदार शुरुआत, श्रीलंका को टी-20 सीरीज में दी मात