हार्दिक पंड्या ने हाल ही में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ एक चैट में बात की और इस दौरन उन्होंने अपना ऑल टाइम आईपीएल 11 चुना. हार्दिक ने इस दौरान ओपनिंग में क्रिस गेल को चुना जिन्होंने 125 मैचों में 4484 रन बनाए हैं. इनके साथ उन्होंने अपनी ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गेल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जिनके 188 मैचों में 4898 रन हैं.
लिस्ट में अब नंबर था विराट कोहली का जिनके 177 मैचों में 5412 रन हैं. इसके बाद सुरेश रैना जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं. दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है.
इसके बाद लिस्ट में नंबर आता है विराट के सबसे अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स का जिन्होंने 154 मैचों में 4395 रन बनाए हैं. हार्दिक ने इस खिलाड़ी को मिडल ऑर्डर में जगह दी.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को हार्दिक ने इसके बाद जगह दी. ऐसे में हार्दिक ने धोनी को अपनी टीम का कप्तान भी बनाा. धोनी ने 190 आईपीएल मैच खेले हैं और 4411 रन बनाए हैं. ऑल राउंडर की बात करें तो हार्दिक ने यहां अपने आप को चुना. हार्दिक ने अब तक 66 आईपीएल मैच खेले हैं जहां उनके 1068 रन है. इस दौरान उनके नाम 42 विकेट भी हैं.
इसके बाद लिस्ट में नाम आता है सुनील नरेन 122 विकेट, राशिद खान 55 विकेट वहीं तेज गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा 170 विकेट, बुमराह 82 विकेट.
हार्दिक पंड्या की ऑल टाइम प्लेइंग 11-
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.