भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड में खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पांड्या अभी तक पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को पांड्या के दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होने की खबर की पुष्टि की. हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 खेला था और अक्टूबर में उनकी बैक सर्जरी हुई थी.


हार्दिक राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (एनसीए) प्रमुख फिजियो आशीष कौशिक के साथ के साथ अब लंदन रवाना हो गए हैं, जहां पर स्पाइनल सर्जन डाक्टर जेम्स आलीबोन उनकी चोट की जांच करेंगे. बीसीसीआई ने बताया कि हार्दिक जब तक पूरी तरह से फिटनेस हासिल नहीं कर लेते हैं तब तक वह एनसीए में ही रिहैब करेंगे. हार्दिक अब तक अपनी चोट से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं जबकि मुंबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में अभ्यास के दौरान टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक से कहा था कि वह एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर लेंगे.


हार्दिक अपनी सफल सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं किया गया था. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है, जिसका पहला मैच 21 से 25 फरवरी के बीच और दूसरा मैच 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें-


राष्ट्रीय चयन समिति के खाली पदों को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने किया ये बड़ा एलान


जसप्रीत बुमराह को सलाह देने पर ट्रोलर्स ने कर दी संजय मांजरेकर की खिंचाई