Hardik Pandya Statement: दुबई से मुंबई लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की करोड़ों रुपयों की घड़ियां मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त की है. यह मामला सोमवार सुबह का है. घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या के पास जब्त की गई घड़ियों का बिल नहीं था. हालांकि, इस पर हार्दिक पंड्या ने एक विस्तरित बयान जारी किया है.


हार्दिक पंड्या का पूरा बयान
हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर जारी बयान में लिखा कि '15 नवंबर को दुबई से मुंबई एयरपोर्ट आने के बाद मैं खुद ही अपना सामान लेकर कस्टम काउंटर पर गया. मैंने उन्हें सामान की जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भी अदा की. इसके बारे में सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं. मैं साफ करना चाहता हूं कि मैंने दुबई से खरीदे सामान की जानकारी खुद दी और जो भी ड्यूटी उनपर लगती है, वह देने को तैयार था. कस्टम डिपार्टमेंट ने मुझसे परचेज डॉक्यूमेंट्स मांगे थे, जो मैंने दे दिए हैं.' 


हार्दिक पंड्या ने लिखा, 'घड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है, 5 करोड़ रुपये नहीं है जैसा कि अफवाहों में कहा जा रहा है. मैं देश के कानून का पालन करने वाला इंसान हूं और सभी सरकारी एजेंसीस का सम्मान करता हूं. मैं भरोसा दिलाता हूं कि मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट के साथ पूरा सहयोग करूंगा.' हार्दिक पंड्या ने कहा, 'मुझ पर कानून का उल्लंघन करने का जो भी आरोप लग रहा है, वह गलत है.' 






हार्दिक का विवादों से पुराना नाता है
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप पूरा होने के बाद अब भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है. हार्दिक पंड्या टीम के साथ वापस लौट लेकिन वह लौटते ही इस विवाद में फंस गए. इससे पहले भी हार्दिक विवादों रहे हैं, उनका विवादों से पुराना नाता है. साल 2019 में वह महिलाओं को लेकर भद्दे कमेंट्स करने को लेकर विवाद में घिरे थे.


ये भी पढ़ें- 


ICC Tournaments Schedule: आईसीसी ने 2031 तक के टूर्नामेंट का शेड्यूल किया जारी, देखें कब और कहां होंगे ये बड़े इवेंट्स


T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी पाकिस्तान टीम, ICC ने अब दिया जश्न मनाने का मौका!