Spelling Bee 2022 Winner: अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की हरिनी लोगन (Harini Logan) इस साल की स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी चैंपियन (Scripps National Spelling Bee 2022 Champion) बन गई हैं. उन्होंने फाइनल में भारतीय मूल के ही विक्रम राजू (Vikram Raju) को हराया. यह मुकाबला स्पेल ऑफ यानी टाई ब्रेकर तक पहुंचा, जहां हरिनी ने बाजी मार ली.


हरिनी अमेरिकी के टेक्सस प्रांत के सैन एंटोनिया की रहने वाली हैं. वह 14 साल की हैं और 8वीं कक्षा में पढ़ती हैं. हरिनी को इस प्रतियोगिता में विक्रम राजू से कड़ी टक्कर मिली. विक्रम राजू 12 वर्ष के हैं और डेनवर में रहते हैं. वह 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं. दोनों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में जब मुकाबला स्पेल ऑफ में पहुंचा तो हरिनी ने 90 सेकंड में 26 में से 21 शब्दों की सही स्पेलिंग बताई जबिक विक्रम राजू 90 सेकंड में 19 में से 15 शब्दों की ही स्पेलिंग सही बता पाए.


हरिनी को मिलेगी 38 लाख की इनामी राशि
हरिनी को इस प्रतियोगिता में चैंपियन बनने पर करीब 38.80 लाख रुपये की इनामी राशि मिली. दूसरे नंबर पर रहे विक्रम राजू को यहां 19.40 लाख रुपए मिले. इस प्रतियोगिता में भारतवंशी बच्चों का बोलबाला रहा. यहां तीसरे और चौथे नंबर पर भी भारतीय मूल के बच्चों ने बाजी मारी. तीसरे नंबर पर 13 वर्षीय विहान सिब्बल और चौथे स्थान पर सहर्ष वुपाला रहे.


पिछले साल अफ्रीकी मूल की छात्रा बनी थी चैंपियन 
साल 2020 में कोरोना के कारण यह प्रतियोगिता रद्द कर दी गई थी. जबकि 2021 में इसे ऑनलाइन कराया गया था. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में 14 साल की जाइला अवंतगार्ड चैंपियन बनी थी. वह इस प्रतियोगितो को जीतने वाली पहली अफ्रीकी मूल की छात्रा थी.


यह भी पढ़ें..


Hardik Pandya: किरण मोरे ने सुनाया हार्दिक पांड्या के बचपन का किस्सा, बोले- 'उसकी आंखों में क्रिकेट की भूख थी'

Ajinkya Rahane Fitness Update: अजिंक्या रहाणे ने बताया अपनी चोट का हाल, बोले- पूरी तरह से फिट होने में लगेंगे 6 से 8 हफ्ते