राउफ ने अफरीदी को बेहतरीन यॉर्कर के जरिए किया था बोल्ड, माफी मांगने का राज अब खोला
राउफ ने अफरीदी को बोल्ड करने के बाद माफी मांगी थी. तेज गेंदबाज ने माफी मांगने का राज खोल दिया है.
रविवार को लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले के बाद से ही तेज गेंदबाज हरिस राउफ चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, राउफ ने शाहीद अफरीदी को पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट किया और बाद में उनसे माफी मांगी. राउफ ने माफी मांगने की वजह बताते हुए कहा कि अफरीदी काफी सीनियर खिलाड़ी हैं और वह उनका सम्मान करते हैं. अफरीदी ने भी राउफ की यार्कर की जमकर तारीफ की है.
नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 183 रनों की जरूरत थी. लेकिन कलंदर्स ने यह मैच 25 रनों से जीता और राउफ ने तीन विकेट ले इसमें अहम भूमिका निभाई. कलंदर्स को अब मंगलवार को कराची किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलना है.
वायरल हो रहा है वीडियो
मैच की बात करें तो जैसे ही राउफ की इन स्विंग गेंद अफरीदी को छकाती हुई डंडों पर लगी वैसे ही राउफ ने अफरीदी से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी. पीएसएल के टिवटर पर यह वीडिय पोस्ट किया जिसमें राउफ, "अफरीदी से कह रहे हैं, माफ करना लाला."
राउफ ने बाद में बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अफरीदी उनसे सीनियर हैं. राउफ पाकिस्तान के लिए दो वनडे और आठ टी-20 मैच भी खेल चुके हैं.
अफरीदी ने राउफ की तारीफ करते हुए कहा कि यह इतनी बेहतरीन यॉर्कर थी जिसे खेला ही नहीं जा सकता था. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''राउफ की इस यॉर्कर को नहीं खेला जा सकता था. अगली बार मेरे सामने थोड़ी स्लो गेंदबाजों करना.''
दुनिया के नंबर वन गेंदबाज का दावा, इस वजह से टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी ऑस्ट्रेलिया IND Vs AUS: जानें क्यों बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में घरेलू गेंदबाजों पर लगाया है दांव