IND vs PAK, CWG 2022: पाक को हराकर हरमनप्रीत ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, भारत की नंबर वन कप्तान बनीं
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली जीत मिली. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया.
IND vs PAK CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली जीत दर्ज की. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली भारतीय कप्तान बन गई. इस मामले में हरमनप्रीत कौर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया.
महेंद्र सिंह धोनी का तोड़ा रिकार्ड
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक 71 टी20 मैच खेल चुकी है, जिसमें 42 मैचों में जीत मिली है. बहरहाल, इससे पहले कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैचों में जीत का रिकार्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 72 मैचों 41 जीत दर्ज की. वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में 50 में 30 मैच जीतने में कामयाब हुई. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 32 मैच खेले हैं, जिसमें 27 जीत मिली है.
भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर
बहरहाल, पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि, पहले मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह भारतीय टीम को 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार मिली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के भी दो-दो अंक हैं, लेकिन टीम इंडिया नेट रनरेट में बेहतर है. गौरतलब है कि टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को कायम रखने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना था, लेकिन भारतीय टीम ने मैच में बाजी मारी.
ये भी पढ़ें-
2022 Asia Cup: इस दिन होगा टीम इंडिया का एलान, कोहली की खराब फॉर्म सेलेक्टर्स के लिए चिंता का विषय
IND vs PAK, CWG 2022: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 38 गेंद पहले ही हासिल किया लक्ष्य