Harpal Singh Bedi Death: खेल जगत और फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, खेल की दुनिया के मशहूर पत्रकार हरपाल सिंह बेदी नहीं रहे. भारतीय खेल जगत के उतार-चढ़ाव को करीब से कवर करने वाले हरपाल सिंह बेदी का निधन हो गया है. हरपाल सिंह बेदी का करियर खेल पत्रकार के तौर पर तकरीबन 4 दशक लंबा रहा. पिछले लंबे वक्त से हरपाल सिंह बेदी बीमारी से जूझ रहे थे. आखिरकार, शनिवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बहरहाल, हरपाल सिंह बेदी का निधन खेल जगत के लिए बड़ा सदमा माना जा रहा है. वह भारत के गिने-चुने मशहूर खेल पत्रकारों में शामिल रहे.


यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स एडिटर रहे...


हरपाल सिंह बेदी ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. उनकी वाइफ का नाम रेवंथी और बेटी का नाम पल्लवी है. इस तरह हरपाल सिंह बेदी अपनी वाइफ और बेटी को अपने पीछे छोड़ गए. बताते चलें कि हरपाल सिंह बेदी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (United News of India) के स्पोर्ट्स एडिटर रहे. इसके अलावा उन्होंने अपने 4 दशक लंबे करियर में द स्टेटमैन अखबार में कलस्ल्टिंग एडिटर रहे. बहरहाल, हरपाल सिंह बेदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले लंबे वक्त से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.














ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर विजेंदर सिंह ने किया पोस्ट


ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर विजेंदर सिंह ने दिवंगत हरपाल सिंह बेदी को याद किया है. विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है- खेल पत्रकारों में सबसे हंसमुख हरपाल सिंह बेदी जी अब हमारे बीच नहीं हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma को अनफॉलो और अनुशासनहीनता... तो इस वजह से शुभमन गिल पर गिरी गाज!


T20 World Cup से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव की तैयारी, इस नियम पर काम कर रहा है PCB