Asian Games 2018: सेलिंग में भारत को दूसरा मेडल, हर्षिता ने जीता ब्रॉन्ज
हर्षिता से पहले सेलिंग में वर्षा और श्वेता की जोड़ी ने भी सिल्वर जीता.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी हर्षिता तोमर सेलिंग की ओपन लासेर 4.7 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. हर्षिता ने इस इवेंट में कुल 62 अंक और 50 नेट अंक हासिल कर तीसरा स्थान पर रहीं.
भारत की हर्षिता को पछाड़ते हुए मलेशिया को मोहम्मद फौजी कमान शाह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इस इवेंट में दूसरे नंबर पर रहने वाली चीन की जियानशियोंग वांग को सिल्वर मेडल मिला.
Asian Games 2018: सेलिंग में भारत की श्वेता और वर्षा की जोड़ी ने जीता सिल्वर
हर्षिता से पहले सेलिंग में वर्षा और श्वेता की जोड़ी ने भी सिल्वर जीता. पदक तालिका में भारत के मेडल की संख्या 63 हो गई है. 18वें एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 13 गोल्ड, 22 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. 116 गोल्ड के साथ कुल 254 मेडल जीतने वाला चीन पदक तालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है.
Asian Games 2018, Day 13: अंतिम-16 दौर में हारे मनिका, शरथ, साथियान
Asian Games 2018: सेमीफाइनल नहीं खेलेंगे चोटिल विकास, मिलेगा ब्रॉन्ज
Asian Games 2018, Day 12 : एथलेटिक्स में मेडल की बहार जारी, हॉकी में टीम को हाथ आई निराशा