Bhupinder Singh Hooda on Vinesh Phogat to Join Congress: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट शुक्रवार को कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हूडा से मिलने उनके निवास पर पहुंचीं. जैसे ही इस मीटिंग की तस्वीर सामने आईं, वैसे ही अटकलें शुरू हो गईं कि विनेश बहुत जल्द राजनीति के मैदान में उतरने वाली हैं. बताते चलें कि 1 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अब भूपिंदर हूडा ने खुद विनेश के राजनीति में आने पर बहुत बड़ा खुलासा किया है.


एएनआई से बातचीत के दौरान भूपिंदर हूडा से सवाल पूछा गया कि क्या विनेश कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं? इस पर जवाब देते हुए दिग्गज नेता ने कहा, "यह एक काल्पनिक सवाल है. एथलीट किसी एक पार्टी के नहीं होते बल्कि पूरे देश का गर्व होते हैं. यदि कोई पार्टी ज्वाइन करता है, आपको बता दिया जाएगा. जो भी पार्टी में आना चाहेगा, हम उसका स्वागत करेंगे लेकिन यह एक काल्पनिक सवाल है."


भूपिंदर हूडा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि विनेश, कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना चाहती हैं या नहीं, यह केवल उनपर निर्भर करता है. आज उन्हें अन्याय का सामना करना पड़ा है. उन्हें वह सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वो हकदार हैं. कांग्रेस की ओर से पहले भी मांग उठ चुकी है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा सीट मिलनी चाहिए और अब हूडा ने भी इसी बात को दोहराया है.


सचिन तेंदुलकर जैसा सम्मान मिलना चाहिए


भूपिंदर हूडा ने इसी इंटरव्यू के दौरान यह कहा कि विनेश फोगाट को वैसा सम्मान मिलना चाहिए जैसा एक गोल्ड मेडल विजेता को मिलता है. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा सीट देकर सम्मानित किया गया था वैसे ही विनेश को भी नामांकित किया जाना चाहिए. उनके साथ अन्याय हुआ है और वो न्याय मिलने की पूरी हकदार हैं."


यह भी पढ़ें:


सानिया मिर्जा पर किस्मत मेहरबान, दुबई में आलीशान घर और...; आखिर क्या है कमाई का जरिया?