हरियाणा के खेल मंत्री Sandeep Singh ने दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप
Sandeep Singh: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन पर एक जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
![हरियाणा के खेल मंत्री Sandeep Singh ने दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप Haryana Sports Minister and former hockey captain Sandeep Singh resigns after female coach made allegations sexual harassment हरियाणा के खेल मंत्री Sandeep Singh ने दिया इस्तीफा, महिला कोच ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/4f5b481d1d74c42695bfc596bfbc57d51672564577671366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sandeep Singh Resigns: हरियाणा के खेल मंत्री और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. संदीप सिंह पर एक जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया. उधर डीजीपी की तरफ से तीन सदस्यीय समित का गठन किया गया हो जो मामले की जांच कर रही है. हालांकि महिला कोच के आरोपों को संदीप सिंह ने बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि उनकी जानबूझकर छवि खराब की जा रही है.
छवि खराब करने की कोशिश
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संदीप सिंह ने कहा, उनकी जानबूझकर छवि खराब की जा रही है. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठी आरोपों की गहन जांच होगी. मैं जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को सौंपता हूं. उधर मामले की जांच सही तरीके से कराने के लिए महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से अंबाला में मुलाकात की. इस दौरान पीड़िता ने गृह मंत्री को आप बीती सुनाई.
क्या है मामला?
जूनियर महिला कोच ने आरोप लगाया कि 2016 रियो ओलंपिक के बाद संदीप सिंह ने उन्हें इंस्टाग्राम पर स्नैपचैट मैसेज भेजे थे. महिला ने यह भी कहा कि कुछ समय पहले संदीप ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया था और कहा कि तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हे खुश रखूंगा. महिला के मुताबिक, खेल मंत्री संदीप सिंह ने उनके साथ छेड़छाड़ भी की. लेकिन वह किसी तरह अपने आपको बचाकर वहां से निकल आईं. महिला ने कहा कि इसके बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया और उन्हें परेशान भी किया गया. जबकि खेल मंत्री का कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)