Pro Kabaddi League, Haryana Steelers vs Patna Pirates: हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग का ग्यारहवां सीजन जीत लिया है. इस तरह हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीता. हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच दिया. दरअसल अब तक पटना पाइरेट्स रिकॉर्ड 3 बार टाइटल जीत चुकी है, लेकिन चौथी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.


ऐसा रहा हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट्स फाइनल का हाल


इससे पहले पिछले सीजन हरियाणा स्टीलर्स फाइनल में हार गई थी. जिसके बाद रनर अप से संतोष करना पड़ा था. लेकिन इस बार हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने कोई गलती नहीं की. हरियाणा स्टीलर्स ने खिताब की प्रबल दावेदार पटना पाइरेट्स को हरा दिया. हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 की स्कोरलाइन से शिकस्त दी. हरियाणा स्टीलर्स के लिए विनय ने 6 प्वॉइंट्स हासिल किए. जबकि पटना पाइरेट्स के लिए देवांक ने रेडिंग में 5 प्वॉइंट्स जुटाए. इसके अलावा मोहम्मदरेजा शादलू और शिवम पटारे ने हाई-5 मारा. वहीं, मोहम्मदरेजा शादलू बतौर प्लेयर दूसरी बार टाइटल जीतने में कामयाब रहे.






हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी पिछली गलतियों से सीखा...


दरअसल दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर फाइनल मैच का दबाव साफ़ तौर पर देखा जा सकता था. नतीजतन, इस वजह से स्कोर कम रहा. हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स जीत दर्ज करने के बाद उछल पड़े. साथ ही हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स कोर्ट पर ही वे नाचने लगे. इन खिलाड़ियों की खुशी देखते ही बन रही थी. बताते चलें कि पिछले सीजन फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को पुणेरी पलटन ने हरा दिया था, लेकिन इस बार हरियाणा स्टीलर्स टाइटल जीतने में कामयाब रही.


ये भी पढ़ें-


T20I Cricketer of the Year: बाबर आजम को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए किया गया नॉमिनेट तो भड़के फैंस, कहा- जोक ऑफ द ईयर


Jasprit Bumrah: इस साल बुमराह ने डाले सबसे ज्यादा ओवर, अब वर्कलोड बना भारतीय मैनेजमेंट के लिए मुसीबत