एक्सप्लोरर
Advertisement
हसन तिलकरत्ने नियुक्त किए गए श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच
कोलंबो: पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने को सोमवार को श्रीलंका का अस्थायी बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वह कम से कम भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज तक टीम के साथ रहेंगे. इसके बाद उनके भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. श्रीलंका की टीम 2014 से बिना स्थायी बल्लेबाजी कोच के है. श्रीलंका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से गॉल में शुरू हो रहा है.
क्रिकइंफो ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मैनेजर असंका गुरुसिंहा के हवाले से लिखा है, "हसन जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से हमारे साथ थे. इस समय, वह सभी टेस्ट मैचों के लिए हमारे बल्लेबाजी कोच रहेंगे. भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद हम मुख्य कोच निक पोथास के साथ इस पर चर्चा करेंगे. उनके अनुभव से बल्लेबाज काफी कुछ सीख सकते हैं."
तिलकरत्ने एसएलसी के साथ काफी समय से काम कर रहे हैं. वह मुख्य रूप से श्रीलंका की उन टीमों के साथ रहे हैं, जिनसे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में आते हैं. वह जनवरी 2013 से जनवरी 2015 तक श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं.
वह श्रीलंका टीम के कोचिंग स्टाफ में जुड़ने वाले नए सदस्य हैं. हाल ही में दिग्गज तेज गेंदबाज चामिंडा वास को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. पोथास ने ग्राहम फोर्ड का स्थान लिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion