आमला ने सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाकर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में आमला और कोहली के बाद एबी डिविलियर्स (166), सौरव गांगुली (174), ब्रायन लारा (183), डेसमंड हेन्स (187), जैक कैलिस (188) और सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल व महेंद्र सिंह धोनी (तीनों 189 पारियां) का नंबर आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही नहीं सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000, 5000 रन पूरे करने का रिकार्ड भी आमला के ही नाम पर दर्ज है.
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. आमला ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तेड़ते हुए सबसे कम पारियों में 7000 हजार रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है.
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इससे पहले कोहली का सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकार्ड भी तोड़ा था.
आमला ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान 23वां रन लेते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन पूरे किये. इसके साथ ही आमला विश्व में 7000 रनों के आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए.
आमला ने इसके लिये केवल 150 पारियां खेली, जबकि विराट कोहली ने 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -