नई दिल्ली/कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने नया दावा पेश करते हुए कहा है कि शमी की एक गर्लफ्रेंड दक्षिण अफ्रीका में भी है. हसीन जहां ने एक नया दावा पेश करते हुए कहा कि 'शमी जब इसी साल साउथ अफ्रीका खेलने गए थे तो वहां पर भी साउथ अफ्रीका की एक महिला के साथ उनका अफेयर था.'


हसीन ने इन आरोपों के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला के साथ शमी के व्हाट्सएप चैट और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. आपको बता दें कि बीते दिन भी हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि 'शमी का मोबाइल खो जाने के बाद उनका व्यवहार मेरे प्रति बदल गया था.'


हालांकि उन्होंने सुलह के सवाल पर थोड़ी नरमी दिखाई थी. जिसके बाद खुद मोहम्मद शमी ने भी मीडिया से बात करते हुए अपने रिश्तें को बचाने के लिए पहल करने की बात कही थी. मोहम्मद शमी ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि 'अगर ये मुद्दा बातचीत से हल हो जाए, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आपसी तालमेल से इस मुद्दे को सुलझाना ही हम दोनों और हमारी बेटी के लिए सही रहेगा. मुझे इसके लिए कोलकाता जाना पडेगा तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं और मुझे हसीन जहां कहीं भी बुलाएंगी तो मैं बातचीत करने के लिए वहां मौजूद हो जाऊंगा.'


इस पूरे विवाद में एबीपी न्यूज़ ने हसीन के पहले पति से उनकी बड़ी बेटी से बात कि जिन्होंने कहा कि वो एक बार फिर से शमी और हसीन को एक साथ देखना चाहती हैं. हसीन की बड़ी बेटी चाहती हैं कि एक बार फिर से उनका परिवार एक हो जाए.