नई दिल्ली: पत्नी से विवाद का सामना कर रहे भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. शमी के भाई पर पत्नी हसीन जहां के रेप के आरोप पर पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस उनके अमरोहा वाले घर पहुंची है. बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर भी घरेलू हिंसा और पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से पैसे लेने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे.
ये है हसीन जहां का आरोप
हसीन जहां ने आरोप लगाया है कि पति शमी की मौजूदगी में उनके बड़े भाई ने उनसे दुष्कर्म किया. साथ ही हसीन ने कहा कि शमी ने खुद ही उन्हें कमरे के अंदर बड़े भाई के पास धक्का देकर बंद कर दिया था. वहां उनके साथ दुष्कर्म होता रहा लेकिन शमी ने कोई मदद नहीं की.
भाई पर लगे रेप के आरोपों पर शमी की सफाई
भाई पर लगे रेप के आरोपों पर मोहम्मद शमी ने कहा कि 'हसीन ने 7 दिसंबर को मेरे भाई पर रेप के आरोप लगाए हैं, 6 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट खत्म हुआ और उसी दिन हम लोग भुवनेश्वर के रिसेप्शन के लिए दिल्ली गए थे. जिसमें हसीन भी बच्ची के साथ शामिल थीं.'
शमी ने कहा, 'फंक्शन के अगले दिन 7 तारीख को सुबह 11 बजे हसीन ताज़ होटल से निकलकर पांच घंटे बाद अमरोहा लौट गईं. जहां पहुंचने में उन्हें तकरीबन 5 घंटे लगे. वो चार या साढ़े चार बजे मेरे गांव पहुंचती हैं. इसके 15 मिनट के बाद मैं फार्म-हाउस चला जाता हूं. इतना ही नहीं खुद हसीन मुझे मैसेज करती हैं कि आपको ठंड लग जाएगी, स्वेटर ले लीजिएगा, मैं उन्हें जवाब भी देता हूं कि मैं ले लूंगा.'
इसके बाद शमी ने अपने भाई का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'लेकिन इन सब में भाई कहां से आ गया. इस दौरान भाई वहां है ही नहीं, भाई उस जगह से 30 किलोमीटर दूर मुरादाबाद में हैं. फिर रेप कैसे हो गया?'
देखें शमी के जवाब का पूरा वीडियो