नई दिल्ली/कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शमी की पत्नी ने आज एक बार फिर से सामने आकर ये साफ कर दिया कि वो शमी के साथ किसी भी तरह की सुलह नहीं चाहती. इसके साथ ही हसीन ने सीएम ममता बैनर्जी से भी इस लड़ाई में उनका साथ देने की अपील की है.

हसीन जहां ने बताया कि शमी हसीन से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की. हसीन ने कहा कि शमी ने किसी अन्य सदस्य के जरिए उन्हें मैसेज करवाया. शमी ने मैसेज के जरिए कहा कि 'उन्हें बेबो(शमी की बेटी) से बात करनी है.' जिसके जवाब में हसीन ने शमी से कहा, 'अगर आपको बेबो की फिक्र होती तो आप ये गंदगी ये काम नहीं करते.'

सहसपुर के अपने घर में शमी ने बसा रखा है हसीन के लिए 'आलीशान जहां'

मैसेज के जरिए हुई शमी-हसीन की बातचीत में शमी ने हसीन से ये भी पूछा कि वो क्या चाहती हैं. जिसके जवाब में हसीन ने कहा, 'तुम पूरे मीडिया के सामने आओ और अपना गुनाह कबूल करो.' हसीन के मुताबिक शमी ने इसके जवाब में कहा कि 'निकाह कबूल किया ना और तुमने क्या मेरे साथ कम किया है.'

इन सब बातचीत के बारे में हसीन ने कहा कि 'इन मैसेजिस से आप सभी अंदाज़ा लगा सकते हो कि वो मुझे धमकी दे रहा है या कुछ प्लेनिंग कर रहा है.' हसीन बोलीं 'शमी इस वक्त सिर्फ अपना करिअर बचाने के बारे में सोच रहा है. जो इंसान अपना घर बचाना चाहेगा वो इस तरह से बात नहीं करेगा और किसी थर्ड पर्सन से मैसेज नहीं करवाएगा.'

EXCLUSIVE: शमी के घर को बचाने के लिए आगे आईं हसीन की बचपन की दोस्त

इन सब बातों के अलावा हसीन ने बताया कि शमी ने आज उन्हें वट्सऐप पर कॉल भी की. जिसमें शमी ने कहा कि तुम्हें शर्म नहीं आती, मुझे और मेरे परिवार को तुमने फंसाया है.' इसके जवाब में हसीन ने शमी से कहा कि 'वो अपने मरे हुए बाप की कसम खाकर कहें कि मेरे(हसीन) लगाए हुए इल्ज़ाम झूठे हैं, इसके बाद मैंने फोन काट दिया.'

हसीन जहां ने आज बिल्कुल सख्त लहजे में कहा कि वो कोई भी सुलह नहीं चाहती. अगर ये बातें सुलह में सुलझ जाती तो फिर मामला यहां तक आता ही नहीं. उन्होंने कहा कि अगर आज वो हार जाएंगी तो फिर नारी समाज हार जाएगा. हसीन ने कहा कि 'मैं ये जानती हूं कि शमी के पास पैसा, फेम, पावर है लेकिन मुझे भी देखना है कि इस लड़ाई में सच्चाई की जीत होती है या नहीं.'

इसके साथ ही हसीन ने बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी से भी सपोर्ट की अपील की. उन्होंने ममता से अपील करते हुए कहा कि 'मैडम मैं ये नहीं कहती कि आप मेरे सपोर्ट में कुछ बोलें, मैं ये नहीं कहती कि आप किसी के अगेंस्ट में लड़ें. लेकिन मैं सिर्फ इतना अपील करूंगी कि जो लड़ाई है आप उसमें मेरा साथ दें.'