नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां 23 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगी. हसीन जहां ने क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. इस मामले में जांच को और तेज करने के लिए हसीन ममता बनर्जी से मिलेगी.
इस मामले में कोलकाता पुलिस जांच में जुट चुकी है जबकि मैच फिक्सिंग के आरोप पर बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ उनके पिता से भी पूछताछ की.
बिते दिनों कोलकाता पुलिस उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा में शमी के घर पहुंची थी जहां शमी के परिवार से घंटो तक पूछताछ की गई.
शमी और हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद में लंदन के करोबारी मोहम्मद भाई और पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा का नाम सामने आया था. इन दोनों ने शमी के उपर लगे फिक्सिंग के आरोप गलत बताया है.
हालांकि मोहम्मद भाई और अलिश्बा दोनों ने इस बात को स्वीकार किया कि वे एक क्रिकेट फैन के नाते शमी को जानते हैं और उनसे मिले भी. मैच फिक्सिंग और पैसों के लेन-देन में ना तो शमी और ना मेरा कुछ लेना देना.
गौरतलब है कि हसीन जहां के आरोप को गलत बताते हुए मोहम्मद भाई और अलिश्बा ने शमी के निर्दोष और एक बेहतर इंसान बताया है.
हसीन जहां के बीच विवाद के कारण बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से शमी का नाम हटा दिया है. वहीं आईपीएल में भी शमी के खेलने पर संशय बरकारार है. शमी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की ओर से खेलते हैं. टीम मालिक का कहना है कि शमी के खेलने पर फैसला तभी लिया जाएगा जब एंटी करप्शन यूनिट अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.