नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. मोहम्मद शमी की पत्नी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए शमी के देश को धोखा देने का शक जाहिर किया है. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कपिल देव ने अभी इन आरोपों को जांच से पहले जल्दबाजी करार दिया है.
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग का शक जाहिर करते हुए एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा था कि, 'शमी ने आलिश्बा नाम की एक पाकिस्तानी लड़की से पैसे लिए, जो कि इंग्लैंड से भेजे गए थे. आखिर वो पैसे क्यों भेजे गए थे. आखिर कैसे एक अनजान लड़की बीसीसीआई के जरिए बुक किए होटल में खिलाड़ियों तक पहुंच सकती है.'
इन गंभीर आरोपों में शमी की पत्नी ने ये भी बताया कि आखिर शमी को ये पैसा कहां मिले. उन्होंने कहा, 'शमी ने ये पैसे उस पाकिस्तानी महिला(आलिश्बा) से दुबई में लिए.'
इन सभी आरोपों पर पूर्व दिग्गज कपिल देव की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं मानता हूं कि अगर पति-पत्नी में लड़ाई होती है तो फिर कुछ भी बातें सामने आ सकती हैं, और मैं ये भी नहीं मानता हूं कि ऐसे समय पर कही गई सभी बातें सच नहीं होती.'
साथ ही इन सभी आरोपों पर शक जाहिर करते हुए कपिल ने कहा कि 'अगर इस तरह की कुछ बातें(मैच फिक्सिंग) थीं भी तो फिर जब रिश्तें अच्छे थे तो तब क्यों नहीं कहीं गईं.' वहीं कपिल ने कहा कि 'लेकिन अगर उनकी पत्नी की तरफ से ऐसे आरोप लगाए गए हैं तो उनकी जांच होनी चाहिए, जिसके लिए इंवेस्टिगेशन टीम है जो इस पर अपना काम करेगी.'
हालांकि शमी और उनकी पत्नी के बीच हुए विवाद पर कपिल देव ने कहा कि 'ये अच्छा नहीं लगता कि किसी रिश्तें की बातें सार्वजनिक हो जाएं.' कपिल देव ने ये बात भी कही कि 'अगर शमी ने ऐसा कुछ किया है तो ये बहुत ही बुरा है, लेकिन मुझे ऐसी कम ही उम्मीद है कि शमी ने ऐसा किया होगा.'
इसके साथ ही दिग्गज ऑल-राउंडर ने कहा कि 'उनकी(शमी) पत्नी का ये आरोप बेहद ही घिनौना और छोटा है, जब तक कि इसके पीछे का कोई सबूत सामने ना आ जाए.'
इसके साथ एबीपी न्यूज़ के सवाल पर कपिल देव ने कहा कि 'मैंने एक-दो बार इंग्लैंड दौरे पर या और कहीं मोहम्मद शमी से मुलाकात की है, तो वो मुझे बहुत ही सुलझे हुए और अच्छे क्रिकेटर और इंसान लगे, हालांकि उन्होंने कभी भी क्रिकेट के अलावा मुझसे कोई भी और बात नहीं की.'
इसके साथ ही कपिल देव ने कहा, 'इन सभी आरोपों को लेकर सच्चाई आने वाले 2-5 दिन में सबसे सामने आ जाएगी, लेकिन फिर भी मैं ये सोचता हूं कि शमी ऐसा काम नहीं कर सकता.'
साथ ही कपिल देव ने कहा कि वो अभी ये नहीं मानते कि शमी का करियर इन आरोपों के खत्म हो गया है.
इससे पहले मोहम्मद शमी की पत्नी ने आज ही एबीपी न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए कहा था कि
आपको बता दें कि मंगलवार को हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शमी के महिलाओं के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाया था. मंगलवार को मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लड़कियों की तस्वीरों के साथ कुछ मोबाइल वट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर दिए थे. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शमी अपने शादीशुदा रिश्ते से बाहर जाकर लड़कियों के साथ संबंध बनाते हैं और हसीन जहां का शोषण भी करते हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तो हसीन ने कई राज़ खोलकर रख दिए थे.
उन्होंने कहा कि शमी और उनके परिवार वाले मिलकर उनका शोषण करते हैं. पिछले काफी समय से मानसिक और शारीरिक तौर पर उनके साथ ये सब किया जा रहा है.
बिना सबूत के शमी की पत्नी के आरोप 'छोटे और घिनौने': कपिल देव
एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 Mar 2018 08:30 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग के बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. मोहम्मद शमी की पत्नी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए शमी के देश को धोखा देने का शक जाहिर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -