एक्सप्लोरर
Advertisement
शमी-हसीन विवाद में नया ट्विस्ट: पूर्व पति की बेटी ने कई पारिवारिक बातों का खोला राज़
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच बढ़ता विवाद देख अब हसीन की पहली शादी से उनकी बड़ी बेटी सामने आ गई हैं. अपने परिवार को मुश्किल हालात में देख हसीन जहां की बेटी ने अपनी पिछली ज़िंदगी के तमाम पारिवारिक राज़ भी खोलकर सबके सामने रख दिए.
नई दिल्ली/कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच बढ़ता विवाद देख अब हसीन की पहली शादी से उनकी बड़ी बेटी सामने आ गई हैं. अपने परिवार को मुश्किल हालात में देख हसीन जहां की बेटी ने अपनी पिछली ज़िंदगी के तमाम पारिवारिक राज़ भी खोलकर सबके सामने रख दिए. हालांकि इसके साथ ही हसीन की बेटी ये भी चाहती हैं कि हसीन और शमी एक बार फिर से एक हो जाएं.
हसीन जहां की बड़ी बेटी ने कहा, 'मेरी मां बहुत अच्छी लड़की थी और बहुत हिम्मतवाली थी, जिंदगी में हमेशा कुछ करने की कोशिश करती थी. वो पढ़ाई और स्पोर्ट्स में भी बहुत अच्छी थी.'
हसीन की बेटी ने अपनी मां के दर्द को समझते हुए ये भी कहा, 'मम्मी के बारे में खास बात ये है कि वो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी. अपना फेम तैयार करना चाहती थी. पहचान बनाने की कोशिश कर रही थी. अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है, मम्मा बहुत हिम्मतवाली हैं अभी भी बाहर से वो बहुत हिम्मतवाली लग रही हैं मगर मैं समझ सकती हूं कि मम्मा अभी अंदर से बहुत दुखी हैं.'
इसके साथ ही हसीन की बेटी ने बताया कि जब उनकी मां उन्हें बचपन में उन्हें छोड़ कर चली गई, तब वो 5 या 6 साल की थी और दूसरी क्लास में पढ़ती थी. जिस बेटी को हसीन नन्ही उम्र में छोड़कर चली गईं थीं, अब वो बेटी 10वीं कक्षा में आ गई है और बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. इतना ही नहीं हसीन की ये बेटी समझदारी भरी बातें भी करती हैं.
एबीपी न्यूज़ ने जब उनसे पूछा कि आप बड़ी होकर अपनी मम्मा की तरह मॉडल या हीरोइन क्यों नहीं बनना चाहती तो उन्होंने कहा, 'मॉडल या फिल्म इंडस्ट्री ऐसी चीज है जो हर किसी के किस्मत में नहीं होती है. मॉडलिंग सब करना चाहते हैं तो अगर मुझे मिला तो अच्छी बात है नहीं मिला तो मुझे भी तो अपने पैरों पर खड़ा होना है ना. इसलिए डॉक्टर बनना चाहती हूं मैं.'
परचूनवाले की 'बेगम' से भारतीय क्रिकेटर की 'वाइफ' बनने तक हसीन जहां का पूरा सफर
हालांकि हसीन की बड़ी बेटी की नज़र में मोहम्मद शमी बेहद अच्छे इंसान और पिता हैं. उन्होंने शमी पर कहा कि 'वो हमें अपनी बेटी की तरह ही प्यार करते थे. हमें एहसास कराते थे के वो हमारे पापा हैं या हम उनकी बेटियां हैं. उन्होंने हमें भी अपने परिवार का हिस्सा बनाया.'
खुशबू ने ये भी बताया कि 'शमी हमसे बहुत प्यार करते थे, वो हर साल ईद पर या किसी भी त्योहार पर कपड़े या खरीददारी करवाते थे. साथ ही स्कूल से छुट्टी मिलने पर घुमाने भी लेकर जाते थे.'
इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ ने उनसे जब शमी और हसीन के बीच कितना प्यार था ये सवाल पूछा तो उन्होंने तुरंत कहा, 'पापा मम्मा से बहुत प्यार करते हैं और मम्मा भी बहुत प्यार करती हैं. लेकिन बाहर वाले अगर उन दोनों के बीच आ जाते है तो मम्मा को वो बिलकुल अच्छा नहीं लगता है. बार-बार वो(शमी) बाहर वाले को अंदर लाते है तो इसलिए मम्मा कहती थी कि बाहर वाले को अंदर मत लाओ. हम लोग बिछुड़ जाएंगे, लेकिन पापा वही करते हैं जो मम्मा नहीं सह सकती.'
खुशबू ने ये भी कहा कि 'मैं नहीं चाहती पापा का करियर खराब हो जाए क्योंकि पापा उस पद तक बहुत मुश्किल से गए हैं. मम्मा भी कोशिश कर रही है पापा से मिलने की ये सब सुलझाने की. लेकिन मुझे नहीं पता आगे क्या होगा.'
आखिर में हसीन की बेटी ने ये उम्मीद जताई कि ये जो कुछ भी हो रहा है वो खत्म हो जाए और वो दोनों फिर से एक हो जाएं और होली के दिन जैसी खुशी फिर से वापस आ जाए.
पत्नी हसीन के आरोपों पर नरम पड़े शमी, मामला सुलझाने के लिए कोलकाता जाने को तैयार
हसीन जहां ने बीते दिन ही प्रेस कॉंफ्रेंस कर ये कहा था कि शमी अब भी चाहते हैं कि घर बचे तो वो भी सहयोग करने के लिए तैयार हो सकती हैं. इसके बाद मोहम्मद शमी ने भी मीडिया के सामने आकर कहा था, 'अगर ये मुद्दा बातचीत से हल हो जाए, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आपसी तालमेल से इस मुद्दे को सुलझाना ही हम दोनों और हमारी बेटी के लिए सही रहेगा.'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion