नई दिल्ली/कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का विवाद हर बढ़ते दिन के साथ और बड़ा होता जा रहा है. हसीन हर दिन नये खुलासे के साथ शमी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. आज शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर से मीडिया के सामने आकर शमी पर फोन खोने की वजह से बर्ताव बदलने की बात कही. साथ ही हसीन ने ये भी कहा कि अगर शमी अब भी चाहते हैं कि घर बचे तो भी वो सहयोग करने के लिए तैयार.


लेकिन इसी बीच हसीन जहां की ज़िंदगी में बारे में कई ऐसे राज़ खुले हैं जिनपर अब से पहले पर्दा पड़ा हुआ था.

आइये जानें कैसे एक साधारण घर की लड़की से भारतीय क्रिकेटर की ज़िंदगी तक पहुंची हसीन:

# हसीन के परिवार का बायोडाटा: हसीन जहां के परिवार में उनके पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. हसीन जहां की तीन बहनें हैं. उनके पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं. बड़ी बहन दिल्ली में रहती है और छोटी बहन पश्चिम बंगाल के बीरभूम रहती हैं.

# पड़ने में थी होशियार, बचपन से था कुछ बड़ा करने का सपना: हसीन के पिता ने बातचीत में बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई और स्पोर्ट्स में अच्छी थी. वो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी. उसने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कई अवॉर्ड भी जीते. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो जब छोटी थी तभी से अन्याय नहीं देख सकती थी. मां, पिता हो या कोई और वह गलत को सहन नहीं करती थी. एक बार सलाह जरूर देती थी.

हसीन के पिता ने ये भी कहा कि वो बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहती थी.

# 2002 में परचूनवाले से की शादी: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के बारे में ये कम ही लोग जानते हैं कि शमी के साथ ये उनकी दूसरी शादी है. खास बात ये है कि दुनिया आज जिसे शमी की पत्नी के रूप में जानती है उसने पहली शादी लव मैरिज की थी.

हसीन जहां की पहली शादी और पहले प्यार के दिलचस्प किस्से को जान कर आप हैरान रह जाएंगे. हसीन की पहली शादी साल 2002 में शेख सैफुद्दीन से हुई थी. हसीन जहां और शेख सैफुद्दीन को एक दूसरे से उस वक्त प्यार हो गया जब हसीन दसवीं क्लास में पढ़ती थी. पढ़ाई के दौरान शेख सैफुद्दीन और हसीन जहां का प्यार परवान चढ़ने लगा. इस बीच शेख सैफुद्दीन ने हसीन जहां को प्रपोज किया. अपने प्यार को हसीन मना नहीं कर सकीं और दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. इसके बाद साल 2002 में दोनों ने शादी कर ली.

# 2010 में लिया तलाक: जिस सैफुद्दीन से हसीन ने साल 2002 में लव मैरिज की उनसे आठ साल बाद 2010 में दोनों का तलाक हो गया. बता दें कि हसीन के पहले पति सैफुद्दीन कोलकाता में परचून की दुकान चलाते हैं. सहीन और सैफुद्दीन की दो बेटीयां भी हैं. बड़ी बेटी दसवीं और छोटी बेटी छठी क्लास में पढ़ती है. दोनों ही अपने पिता के साथ कोलकाता में रहती हैं. एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में सैफुद्दीन ने बताया कि हसीन ने उन्हें क्यों छोड़ा ये उन्हें मालूम नहीं है. सैफुद्दीन का कहना है कि हसीन हफ्ते में दो-तीन बार फोन कर अपनी दोनों बेटियों से बात करती हैं लेकिन सैफुद्दीन का हसीन के कोई तालुकात नहीं है.

# 2010 में तलाक के बाद हसीन की जिंदगी: 2010 में पति सैफुद्दीन से तलाक लेने के बाद हसीन अपनी जिंदगी के सफर को आगे बढ़ाना शुरू किया. अभी हसीन की जिंगदी में शमी का आना बाकी था. वक्त बीता और हसीन का सामना शमी से हुआ. दरअसल साल 2014 के आईपीएल में हसीना चीयर लीडर के तौर पर काम कर रही थी. उसी समय शमी के साथ उनकी मुलाकात हुई रिलेशन भी शुरु होगा. हसीन ने इसके बाद कोलकाता में रहना शुरू कर दिया. इसी साल हसीन जहां ने इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी से शादी रचा लिया.