नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हाल ही में संपन्न हुए 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों मे भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन कर भारत की झोली में कुल 66 मेडल्स डाले. तो वहीं इन गेम्स में एकल और टीम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का मानना है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी काम करने की जरूरत है.


फिटनेस है मेरा अगला टारगेट: मनिका


मनिका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना है क्योंकि खेल काफी तेज है और शीर्ष खिलाड़ियों को हराने के लिए अच्छी फिटनेस का होना बहुत जरुरी है. मुझे लगता है कि अभी और फिट होने तथा अपने खेल में तेजी आवश्यकता है."


कॉमनवेल्थ में तीन बार की ओलंपिक चैंपियन को दी थी मात


22 वर्षीय मनिका ने 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में तीन बार ओलंपिक पदक विजेता सिंगापुर की फेंग तिआनवेई और सिंगापुर की नंबर-2 मेंगयू यू को मात दी थी.


यह पूछे जाने पर कि अपने से ज्यादा रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से पहले उनके मन में क्या चल रहा था , मनिका ने कहा, "मैं अपने प्रतिद्वंद्वी के बारे में ज्यादा नहीं सोचती क्योंकि मेरा मानना है कि मेरी तकनीक सही है. लेकिन मुझे खुशी भी हुई कि मैं फेंग को दो बार हराने में कामयाब रही."


उन्होंने कहा, "मुझे दोनों मैचों में अपने खेल में बदलाव लाना पड़ा जिसके कारण मैं उन्हें हराने में कामयाब रही. मैं जानती थी कि मैं जीत सकती हूं और मैं अपनी रणनीति के अुनसार खेली."


देश के लिए जीतना चाहती हूं: मनिका


मनिका ने कहा कि वह देश के लिए टेबल टेनिस में वह कामयाबी हासिल करना चाहती हैं जो बैडमिंटन में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने हासिल की है. गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी ने कहा, "इतनी बड़ी प्रतियोगिता में इतने सारे पदक जीतकर और देश का नाम रौशन करके मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है. मुझे अपने ऊपर विश्वास था लेकिन यह पता नहीं था कि मैं इतने सारे पदक जीतने में कामयाब हा पाऊंगी, इसलिए मैं अपनी सफलताओं को लेकर बहुत खुश हूं."


वर्ल्ड चैंपियनशिप है अगला पड़ाव


अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने कहा, "मैं 29 अप्रैल से स्वीडन में होने वाले वर्ल्ड टीम चैम्पियंशिप में हिस्सा लूंगी. मेरा लक्ष्य अच्छा प्रदर्शन करना और देश के लिए पदक जीतना है."