कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दुनिया के सभी अहम खेल टूर्नामेंट्स की तारीखों को या तो आगे बढ़ा दिया गया है या तो रद्द कर दिया गया है. इस बीच कई खेल एक्सपर्ट्स का ये भी मानना था कि इन टूर्नामेंट्स का आयोजन बंद दरवाजे यानी की बिना दर्शकों के किया जा सकता है. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि अब कई खेल आयोजक इस बारे में विचार कर रहे हैं. ऐसे में अब केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी अपना बयान दिया है.


रिजिजू ने कहा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए कि भविष्य में स्टेडियम में बिना दर्शकों/प्रशंसकों के भी खेल हो सके. कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय सभी तरह की खेल गतिविधियां की हुई हैं. यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए स्थति कर दिया गया है.


बता दें कि भारत के सबसे बड़े टी20 लीग यानी की आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च से होने वाली थी लेकिन अब उस टूर्नामेंट को भी कोरोना के चलते निलंबित कर दिया गया है. अब ऐसे में ये वायरस का खतरा इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी मंडरा रहा है.


रिजिजू ने कहा, "केवल खेल ही नहीं, बल्कि जिंदगी भी बदल गई है. अब हम पहले की तरह नहीं रह सकते और अब हमें जीने के नए तरीके सुनिश्चित करना होगा. हमें नियमों का पालन करना होगा और खेल के नए तरीकों पर काम करना होगा."


उन्होंने कहा, "हमें खेल को दर्शकों के बिना अधिक दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी. भविष्य में स्टेडियम दर्शकों से भरा नहीं होगा." रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय उन खेलों की मदद करना चाहता है जिन्हें ज्यादा टेलीविजन कवरेज नहीं मिलती है.