नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को लगता है कि टीम के युवा खिलाड़ी बाबर आजम के पास ये टैलेंट है कि वो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं. रमीज ने कहा कि समय के साथ अगर वो अपना खेल और बेहतर करते गए, रन बनाते गए और टीम को मैच जीताते गए तो वो विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे.


रमीज ने कहा कि बाबर को हार के बारे में सोचना बंद करना होगा और वो जैसे ही रन बनाने और जीतने पर फोकस करेंगे तब वो एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं. बाबर के लिए आसमान की ऊंचाई जितना टारगेट होना चाहिए जिसपर उन्हें फोकस करना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए.


बता दें कि बाबर ये पहले कह चुके हैं कि वो विराट कोहली जैसा बनना चाहते हैं और उनकी तरह ही सबकुछ हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उन्हें विराट की तरह बनना है तो उन्हें उनकी तरह मेहनत भी करना होगा. बाबर ने कहा था कि विराट ने काफी कुछ पाया वो अपने देश के लेजेंड खिला़ी हैं. उनसे तुलना करना सही नहीं है लेकिन अगर मैं उनके थोड़ा भी करीब जाता हूं तो मुझे बहुत महेनत करनी होगी.


उन्होंने आगे कहा कि मेरी और उनकी तुलना मीडिया और फैंस ने की है. मुझे पता है कि अगर मुझे टॉप खिलाड़ी बनना है तो मुझे काफी रन बनाने होंगे. इसलिए फिलहाल मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी और मेहनत पर फोकस कर रहा हूं.