नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर टॉम मूडी ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन युवा बल्लेबाज बताया है. ट्विटर पर सवाल जवाब सेशन के दौरान टॉम मूडी ने बताया कि भारत में कई युवा टैलेंट हैं लेकिन उन सबमें शुभमन गिल सबसे अलग हैं. शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड में उन्होंने टेस्ट टीम में जगह भी बनाई थी.
मूडी ने आगे कहा कि गिल एक बेहतरीन टैलेंट हैं. उन्हें मैं पिछले 2 सालों से देख रहा हूं. भले ही न्यूजीलैंड में टेस्ट नहीं खेलें लेकिन हमें पता है कि वो टीम इंडिया में जरूर रहेंगे. यहां तक की टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.
शुभमन गिल ने कहा था कि उनके ररोल मॉडल विराट कोहली हैं. वो उनके काम को फॉलो करते हैं. गिल ने कहा कि मुझे पता है कि सभी खिलाड़ी अलग होते हैं और उनके काम को आप कॉपी नहीं कर सकते. लेकिन मुझे पता है कि लंबी पारी कैसे खेली जाती है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही गिर और पृथ्वी शॉ को लेकर ये कह चुके हैं ये दोनों बल्लेबाज शानदार हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि आनेवाले समय में टीम इंडिया में बेहतरीन टैलेंट आएंगे. हम पृथ्वी शॉ को देख चुके हैं. ऐसे में शुभमन गिल को नेट्स में मैंने देखा है ऐसे में मैं जब 19 साल का था तो मैं उनका 10 प्रतिशत भी नहीं था.