प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन की शुरुआत सात अक्टूबर को होगी. इस बार पीकेएल में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी. आयोजकों ने शुक्रवार को यह घोषणा की. इस प्रतियोगिता के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि लीग चरण के मैच बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे. लीग चरण दिसंबर तक चलेगा. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सत्र में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई थी. आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पांच और छह अगस्त को की गई थी.


दर्शकों को मिली आने की अनुमति
प्रो कबड्डी लीग में एक बार फिर दर्शकों की हलचल देखने को मिलेगी. दरअसल, कोरोना वायरस के कारण प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी. पर अब कोरोना वायरस पर कंट्रोल के बाद इस बार प्रो कबड्डी के नौवें सीजन में दर्शक स्टेडियम में जा सकेंगे. वह एक बार फिर सभी मैचों का लुत्फ स्टेडियम में रहकर उठाएंगे. इस बार प्रो कबड्डी लीग चरण के मुकाबले बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे. वहीं इस बार इसका लीग चरण दिसंबर तक चलेगा.


आठवें सीजन में चैंपियन बनी थी दिल्ली
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के फाइनल मुकाबले में तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने एक अंक से हराकर प्रो कबड्डी का खिताब जीता था. दिल्ली ने पिछले सीजन के फाइनल में रोमांचक मुकाबले में पटना को 37-36 से हराया था. यह मैच दिल्ली बस एक अंक से अपने नाम कर पाई थी. वहीं दिल्ली इस लीग को जीतने वाली छठी टीम भी बन गई थी.


यह भी पढ़ें:


India Playing XI: पाक के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, रोहित के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग!


IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप के बाद कितनी बदली भारत और पाक की टीम, जानिए यहां