साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जब एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने युवराज को दी थी धमकी, कहा- 'तेरा गला काट दूंगा'
युवराज ने केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उस ओवर को याद किया जिमसें वो और फ्लिंटॉफ एक दूसरे संग भिड़ गए थे. यही वो ओवर था जिसके बाद युवराज को गुस्सा आ गया था और उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे.
युवराज सिंह ने 2007 टी 20 विश्व कप में जो छक्के लगाए, वह भारतीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन लम्हों में से एक है. खेल के प्रशंसक युवराज को इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के लगाने के लिए आज तक याद करते हैं. यह टेलीविजन स्क्रीन पर पिछले 12-13 वर्षों में अनगिनत बार देखा गया है और युवराज या स्टुअर्ट ब्रॉड की किसी भी कहानी के बारे में बात करते हुए क्रिकेट के मैदानों में सुर्खियां बनी हैं.
इंग्लैंड के साथ अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया उस दौरान काफी मजबूत स्थिति में थी. तो वहीं युवराज ने स्टुर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे. युवराज ने केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उस ओवर को याद किया जिमसें वो और फ्लिंटॉफ एक दूसरे संग भिड़ गए थे. यही वो ओवर था जिसके बाद युवराज को गुस्सा आ गया था और उन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ दिए थे.
"मुझे लगता है कि फ्रेडी ने दो अच्छी गेंदें फेंकीं और उन्होंने एक यॉर्कर फेंकी, जिसे मैंने एक चौके के लिए मारा. तब उन्होंने मुझे बताया कि यह एक डैश शॉट था, वह बहुत विस्तृत था. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारा गला दूंगा जिसके जवाब में मैंने कहा कि आप मेरे हाथ में ये बल्ला देख रहे हो? तुम्हें पता है कि मैं तुम्हें इस बल्ले से कहाँ मार सकता हूं? मुझे याद है कि जब मैंने ब्रॉड को छक्के के लिए मारा तो मैं बहुत गुस्से में था, मैंने दिमित्री मेसकरेनहस को देखा और फिर मैंने फ्रेडी को देखा, ”
“मस्कारेनास ने मुझे एकदिवसीय मैच के दौरान पांच छक्के मारे थे, इसीलिए मैंने सबसे पहले उनकी तरफ देखा. यह उन खेलों में से एक था जिसे हम सभी याद रखेंगे. युवराज ने 2007 विश्व टी 20 और 2011 विश्व कप में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें 2011 के 50 ओवर के विश्व में भारत की जीत में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया.
युवराज के करियर में 304 एकदिवसीय, 58 टी20 और 40 टेस्ट शामिल हैं. क्रिकेट इतिहास में उन्हें आज भी टीम इंडिया के एक अहम बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है.