नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं और हर अहम मौकों पर शतक जरूर मारते हैं. विराट जैसा बल्लेबाज न तो पीछे हटता है और न ही किसी चैलेंज से डरता है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का भी यही कहना है. उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो में कहा कि क्यों किसी भी गेंदबाज को विराट के साथ पंगा नहीं लेना चाहिए.


एक यूट्यूब वीडियो में लतीफ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2014 में हुए टेस्ट सीरीज को याद किया. उन्होंने कहा कि धोनी तीसरे टेस्ट में रिटायर हो गए थे और पहले दो टेस्ट भारत हार चुका था. तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया ऐसे में पहले टेस्ट में धोनी को चोट लगी थी और कोहली को स्टैंड इन कप्तान बनाया गया था. धोनी के रिटायरमेंट के बाद कोहली चौथे टेस्ट में भी स्टैंड इन कप्तान बने.


लतीफ ने कहा कि इस दौरान एक टेस्ट ऐसा था जिसमें विराट ने दोनों इनिंग्स में शतक मारा. तो वहीं चौथे टेस्ट के दूसरे इनिंग्स में 76 रन पर नाबाद रहे. इसी मैच में मिचेल जॉनसन कोहली के पास आए और दोनों आपस में भिड़ गए. ऐसे में कोहली इस दौरान बेहतरीन फॉर्म में थे. ऐसा लग रहा था कि वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से बदला ले रहे हैं.


लतीफ ने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे आप पंगा नहीं लेना चाहोगे. इसमें जावेद भाी, विव रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर और आज विराट कोहली.