हार्दिक पांड्या ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, शेयर की सेंटा क्लॉज की ड्रेस में तस्वीरें
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फॉलोअर्स "क्रिसमस" की शुभकामनाएं दी. हार्दिक ने अपनी पार्टनर नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगस्त्य के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
![हार्दिक पांड्या ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, शेयर की सेंटा क्लॉज की ड्रेस में तस्वीरें Hearty Pandya celebrates Christmas in a special way, share photos हार्दिक पांड्या ने खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, शेयर की सेंटा क्लॉज की ड्रेस में तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/26143052/Hardik-Pandya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फॉलोअर्स को "क्रिसमस" की शुभकामनाएं दी. हार्दिक ने अपनी पार्टनर नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगस्त्य के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. हार्दिक ने जहां सांता क्लॉज का आउटफिट पहना हुआ था, वहीं नतासा एक स्लीवर और ब्लैक ड्रेस में थीं.
एक दूसरी फोटो में हार्दिक सांता क्लॉज की एक आर्टिफिशियल दाढ़ी से खेलते भी नजर आ रहे हैं और अपने बेटे को गोद में ले रखा है. हार्दिक ने इंस्टाग्राम फोटो के साथ कैप्शन लिखा "मैरी क्रिसमस". क्रिसमस के मौके पर दुनिया के प्रसिद्ध खिलाड़ियों जैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, विराट कोहली आदि ने भी अपने फॉलोअर्स को शुभकामनाएं देत हुए पोस्ट किए हैं.
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया से लौटेने के बाद परिवार के साथ बिता रहे समय हार्दिक, सीमित ओवरों की सीरीज में शामिल होकर ऑस्ट्रेलिया से लौटेने के बाद अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल ही में वे और उनकी पार्टनर डिनर डेट पर गए.दोनों ने इसकी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया.
हार्दिक ने पिछले साल पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी के बाद फिर से गेंदबाजी शुरू नहीं की है. वे दोनों सीरीज में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.हार्दिक तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए मेन रन-स्कोरर रहे. उन्होंने 105 की औसत से 210 रन बनाए. उन्होंने टी20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को 2-1 सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे.
यह भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रॉबिन जैकमैन का निधन हुआ, क्रिकेट जगत में शोक
IND Vs AUS: क्या टॉस हारकर ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने गंवा दी है आधी बाजी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)