George Foreman: नहीं रहे मशहूर बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन, महज 19 साल की उम्र में गोल्ड जीतकर बनाया था रिकॉर्ड
George Foreman Career: जॉर्ज फोरमेन ने 76 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. इस बॉक्सर ने मैक्सिको ओलंपिक 1968 में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा रंबल इन द जंगल में मुहम्मद अली का सामना किया था.

George Foreman Death: अमेरिकी बॉक्सर और हेवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमेन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. जॉर्ज फोरमेन ने 76 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. इस बॉक्सर ने मैक्सिको ओलंपिक 1968 में गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही महज 19 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके अलावा जॉर्ज फोरमेन ने रंबल इन द जंगल में मुहम्मद अली का सामना किया था. जॉर्ज फोरमेन ने प्रोफेशनल बॉक्सर बनने के बाद मौजूदा चैंपियन जो फ्रेजियर के खिलाफ मैच से पहले लगातार 37 जीत दर्ज की थी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर जॉर्ज फोरमेन की फैमली ने मौत की पुष्टि की है.
जब जॉर्ज फोरमेन ने जैरे में मुहम्मद अली को हराया
जॉर्ज फोरमेन ने दो राउंड के बाद तकनीकि नॉकआउट से जो फ्रेजियर को हरा दिया था. इसके अलावा जॉर्ज फोरमेन को 'रंबल इन द जंगल' के लिए याद किया जाता है. इस दौरान जॉर्ज फोरमेन के पास टाइटल जीतने का मौका था, लेकिन मुहम्मद अली के खिलाफ हार गए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉर्ज फोरमेन ने जैरे में मुहम्मद अली के खिलाफ 2 बार अपने खिताब का बचाव किया था, इसे बॉक्सिंग इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित मैचों में गिना जाता है.
View this post on Instagram
जॉर्ज फोरमेन की फैमली ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हमारा दिल टूट गया है. भारी मन के साथ हम अपने चहेते जॉर्ज एडवर्ड फोरमैन सीनियर के निधन की घोषणा करते हैं, जो 21 मार्च 2025 को अपने चाहने वालों के बीच शांतिपूर्वक दुनिया को छोड़कर चले गए. एक समर्पित उपदेशक, एक समर्पित पति, एक प्यारे पिता और एक गर्वित दादा... उन्होंने अटूट विश्वास, विनम्रता और उदेश्यपूर्ण जीवन जिया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: पर्सनल कार, फैमली और दोस्त पर मनाही... इस बार आईपीएल में दिखेंगे टीम इंडिया जैसे कड़े नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

