हरभजन सिंह ने निराशा को आक्रामकता में बदलकर किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: लक्ष्मण
लक्ष्मण ने कहा कि, एक और खिलाड़ी जो आसानी से अपने करियर और निजी जीवन में मिले मुश्किल वक्त से भटक सकता था, उसने अपनी संभावित निराशा को आक्रामकता में बदल दिया.
![हरभजन सिंह ने निराशा को आक्रामकता में बदलकर किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: लक्ष्मण Held His Own At The Highest Level, VVS Laxman Hails Harbhajan Singh हरभजन सिंह ने निराशा को आक्रामकता में बदलकर किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: लक्ष्मण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/06173359/harbhajan-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर एक नई सीरीज चलाई है जहां वो अपने देशक और उनके साथ खेल हुए क्रिकेटर्स को सम्मान दे रहे हैं इस लिस्ट में वो अब तक सहवाग, सचिन, गांगुली जैसे पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान दे चुके हैं. तो वहीं अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह का नाम है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अनुभवी स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह की तारीफ करे हुए कहा है कि आफ स्पिनर ने अपनी 'संभावित निराशा' को आक्रामकता में बदल दिया और इसी कारण उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
लक्ष्मण ने ट्विटर पर कहा, "एक और खिलाड़ी जो आसानी से अपने करियर और निजी जीवन में मिले मुश्किल वक्त से भटक सकता था, उसने अपनी संभावित निराशा को आक्रामकता में बदल दिया. हरभजन सिंह ने करीब डेढ़ दशक तक अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर कायम रखा."
लक्ष्मण और हरभजन कोलकाता में 2001 में खेले गए उस टेस्ट मैच का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने आस्ट्रेलिया को मात दी थी. हरभजन ने उस मैच में हैट्रिक ली थी.
हरभजन ने उस मैच में 13 विकेट लिए थे और भारत ने पहली पारी में फॉलोऑन से पिछड़ने के बाद भी 171 रन से मैच जीता था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)