हार्दिक पंड्या ने कुछ इस अंदाज में मनाया क्रुणाल पंड्या का जन्मदिन, खिलाया अदृश्य जीरो कैलरी केक
पंड्या ब्रदर्स फिलहाल सेल्फ आईसोलेशन में हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. ऐसे में दोनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. आज बड़े भाई क्रुणाल का जन्मदिन है जिसे देखते हुए हार्दिक ने सोशल मीडिया पर उन्हें अलग अंदाज में ही शुभकामनाएं दी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑल राउंडर क्रुणाल पंड्या मंगलवार को 29 साल के हो गए. ऐसे में उन्होंने ये स्पेशल दिन अपने छोटे भाई हार्दिक पंड्या के साथ सेल्फ आइसोलेशन में ही मनाया. इस दौरान हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया पोस्ट भी डाला. हार्दिक ने इस पोस्ट में क्रुणाल को अदृश्य केक खिलाया.
हार्दिक ने अपने बड़े भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई. इस आइसोलेशन पीरियड में भी हम एक-दूसरे का पूरा खयाल रख रहे हैं. इसलिए आपके लिए इनविजिबल जीरो कैलरी केक का तोहफा. बहुत-बहुत प्यार.'
बता दें कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए फिलहाल दोनों भाई अपने घर में बंद हैं और सेल्फ आईसोलेशन के साथ अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. दोनों पंड्या ब्रदर्स एक बार आईपीएल में एक साथ खेलने की तैयारी में थे लेकिन तभी आईपीएल की तारीख को आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया.
भारत में कोरोना को देखते हुए सभी तरह के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है. यहां गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में ये फैसला लिया गया जहां ये कहा गया कि अगर 15 अप्रैल के बाद भी हालात ठीक नहीं हुए तो आईपीएल को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा. अभी तक भारत में इस वायरस के कारण कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है.