(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वाइफ के साथ बदतमीजी करने की वजह से हर्शल गिब्स ने पाकिस्तानी फैन्स को कहा था 'जानवर', लगा था बैन
साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ 2007 की घरेलू सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा उन्हें दो टेस्ट का प्रतिबंध लगाने के पीछे असल वजह क्या थी.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन पर लगे दो मैचों के प्रतिबंध को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आईसीसी ने 2007 मे सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी फैन्स के एक वर्ग के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में गिब्स पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था.
पाकिस्तानी समर्थकों पर गिब्स का यह बयान स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी फैन्स के खिलाफ उपद्रवी जानवर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. गिब्स ट्विटर पर फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "कुछ उपद्रवी पाकिस्तानी फैन्स को जानवर कहा था. उन्होंने प्लेयर्स व्यूइंग एरिया के सामने मेरे बेटे और उसकी मां को उनकी सीटों से हटने के लिए मजबूर कर दिया था."
Called some rowdy Pakistan supporters animals. They forced my son and his mother out of their seats in front of the players viewing area https://t.co/JeXOUwUtlW
— Herschelle Gibbs (@hershybru) January 21, 2020
गिब्स ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 90 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 41.95 की औसत से 6167 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 14 शतक और 26 अर्धशतक जड़े. वहीं हर्शल गिब्स ने साउथ अफ्रीका की वनडे टीम के लिए 248 मुकाबलों में 36.13 की औसत से 8094 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 21 शतक और 37 अर्धशतक जमाए. अगर टी-20 मुकाबलों की बात की जाए तो गिब्स ने 23 मुकाबलों में 400 रन बनाए. उनके नाम वनडे में छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: