नई दिल्ली: एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ सभी लोग अपने घर में इस वायरस से लड़ रहे हैं. ऐसे में कई क्रिकेटर्स भी हैं जो अपने अपने घरों में बैठकर खुद को सुरक्षित रख रहे हैं तो वहीं अपने फैंस को भी ये मैसेज दे रहे हैं कि वो भी सुरक्षित रहें. इस दौरान डे स्टेन भी अपने घर पर सेल्फ क्वॉरेंटाइन में हैं.
ऐसे में स्टेन से पूछा गया कि वो किसके साथ क्वॉरेंटाइन में रहना पसंद करेंगे. तो उन्होंने अपनी टीम के कप्तान और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वो डी कॉक के साथ अकेले रह सकते हैं क्योंकि डी कॉक खाना अच्छा बनाते हैं. उन्होंने डी कॉक को लेकर आगे कहा कि वो अपने होटल रूम में रहते हैं तो या तो मछली पकड़ने की तैयारियों में लगे रहते हैं या फिर वीडियो देखर बल्लेबाजी सीखते है. ऐसे में अगर वो घर में रहते हैं तो खाना बनाते हैं. इसलिए मैं उनके साथ रहना पसंद करूंगा क्योंकि वो खाना अच्छा बनाते हैं.
स्टेन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की आई खबरों के बाद वे बाद में पाकिस्तान से स्वदेश लौट गए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घंटों में पूरी स्थिति बदल गई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
स्टेन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह वास्तव में दयनीय स्थिति है सब कुछ ठप पड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में हम पूर्व में संस्कृति, धर्म, जातीय पृष्ठभूमि के कारण कई तरह की परेशानियों को झेलते रहे हैं और ऐसे में हमें एक चीज साथ में लाती थी और वह था खेल.