नई दिल्ली/क्राइस्टचर्च: न्यूज़ीलैंड और केन्या के बीच खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में रनों का अंबार लग गया है. न्यूज़ीलैंड की टीम ने ओपनर जेकब भुला और बल्लेबाज़ों की धमाकेदार पारियों की मदद से केन्या के सामने विशाल 436 रन बना दिए. जो कि अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

केन्याई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और वही उसकी सबसे बड़ी चूक हो गई.

टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की कि मानो वो किसी चीज़ का बदला लेने विरोधी टीम के सामने खेल रहे हैं. जैकब भुला ने रचिन रविन्द्र के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 245 रन जोड़ दिए. जो कि अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप के इतिहास सबसे बड़ी साझेदारी भी है.

इस दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने शतक भी पूरे कर लिए. 245 रनों की साझेदारी के बाद रचिन एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सिंह की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. आउट होने से पहले उन्होंने 101 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

लेकिन केन्याई टीम की मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुई. जैसे ही रचिन, आउट होकर लौटे उनके स्थान पर जैकब का साथ देने के लिए फिन ऐलन मैदान पर उतर आए और ऐसी आतिशी बल्लेबाज़ी की कि विरोधी टीम बुरी तरह से पस्त हो गई.

भुला के साथ ऐलन ने मिलकर 67 गेंदों में 156 रन जोड़ दिए. केन्याई टीम की बाकी बची हुई कसर भी पूरी कर दी.

इस दौरान जैकब भुला ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अंडर-19 विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. उन्होंने 144 गेंदों में 180 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 10 चौके भी लगाए.

वहीं ऐलन ने महज़ 40 गेंदों में 225 के आतिशी स्ट्राइक रेट से 90 रन जड़ दिए. जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके भी लगाए. अंत में फिलिप्स ने भी 26 रनों का अहम योगदान दििया और टीम ने 50 ओवरों में 436 रन बना दिए. अंडर-19 क्रिकेट में अब भी सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है. जिन्होंने केन्या के खिलाफ 2002 में 480 रन बनाए थे.