इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. इस सीजन का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से इस सीजन को यूएई में शिफ्ट किया गया है. यूएई के मैदानों में भारत के मैदानों की तुलना में बाउंड्री छोटी होती है, इसलिए बैटिंग के कई बड़े रिकॉर्ड टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि ज्यादा गर्मी होने की वजह से गेंदबाजों को अधिक परेशानी होगी और उसका फायदा बल्लेबाजों को मिल सकता है.


ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. हालांकि अगर पिचें स्पिनर के लिए मददगार रहती हैं तो कम स्कोर वाले मैच देखने को भी मिल सकते हैं.


आरसीबी के नाम है रिकॉर्ड


इंडियन प्रीमियर लीग में एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के नाम पर है. गेल की 175 रन की तूफानी पारी की बदौलत 2013 में आरसीबी ने 20 ओवर में 263 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पुणे वॉरियर्स की टीम महज 133 रन ही बना पाई और आरसीबी ने 130 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.


एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी आरसीबी है. आरसीबी ने 2016 में गुजरात लॉन्यस के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे. आरसीबी के लिए इस मैच में विराट ने 109 और डिविलियर्स ने 129 रन की पारी खेली थी. आरीसीबी मैच को 144 रन से जीतने में कामयाब रही थी.


सीएसके ने दो बार खड़ा किया रनों का पहाड़


2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे. सीएसके के लिए मुरली विजय ने 127 और मोर्कल ने 62 रन की पारी खेली थी. हालांकि राजस्थान ने नमन ओझा के 94 रन की बदौलत जवाब में 223 रन बना दिए थे. लेकिन सीएसके को 23 रन से जीत मिली थी.


एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है. 2018 में केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे. नरेन ने उस मैच में 75 रन का पारी खेली थी. केकेआर इस मैच को 31 रन से जीतने में कामयाब रही थी.


सीएसके ने पहले ही सीजन में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. सीएसके ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे. सीएसके के लिए हसी ने 116 रन की पारी खेली थी और टीम 33 रन से मैच जीतने में कामयाब रही थी.


IPL 2020 DC Schedule: दिल्ली कैपिटल्स की नज़र पहली बार खिताब नाम करने पर, जानें कब किससे होगी टक्कर