Hima Das & Manju Bala: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. वहीं, इस बीच हिमा दास (Hima Das) ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल (Semi-Finals) में जगह बना ली है. उन्होंने 23.42 सेकेंड के समय में अपनी रेस पूरी की. इसके अलावा हिमा दास हीट में पहले स्थान पर रहीं.
मंजू बाला ने हैमर थ्रो के फाइनल में पहुंची
इसके अलावा मंजू बाला ने हैमर थ्रो के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. दरअसल, मंजू बाला ने 59.68 मीटर का थ्रो किया और क्वालीफाइंग राउंड में 11वें स्थान पर रहीं. हालांकि, भारत की दूसरी एथलीट सरिता फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं. सरिता ने 57.48 मीटर का थ्रो किया, लेकिन फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. सरिता 13वें स्थान पर रहीं, जबकि टॉप 12 एथलीट को फाइनल में जगह मिली.
हाई जंप में तेजस्विन शंकर को मिला ब्रॉन्ज
वहीं, इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में एथलेटिक्स (Athletics) का पहला मेडल तेजस्विन शंकर (Tejaswin Shankar) ने दिलाया. गौरतलब है कि उन्होंने 2.22 मीटर की हाई जंप (High Jump) लगाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. यह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में हाई जंप में भारत का पहला मेडल है. इससे पहले भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में एथलेटिक्स (Athletics) में मेडल जीतने में नाकामयाब रहा था.
ये भी पढ़ें-
Tejaswin Shankar: टीचर के कहने पर छोड़ा था क्रिकेट, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला हाई जंप मेडल दिलाने वाले तेजस्विन की कहानी
Watch: बारबाडोस के बल्लेबाज को इनस्विंगर पर रेणुका सिंह ने ऐसे फंसाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल