भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर्स में गिने जाते हैं. आज तक जिस टीम के साथ उन्होंने खेला है उन्हें उस टीम ने उन्हें बेहतरीन फील्डर का ताज पहनाया है. इसमें गुजरात लॉयन्स, चेन्नई सुपर किंग्स शामिल है. रैना काफी तेजी से गेंद पकड़ते हैं और फिर उसे स्टम्प्स पर थ्रो करते हैं. ऐसे में रैना के खिलाफ कोई भी खिलाड़ी रन लेने के लिए दो बार सोचता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट फील्डर का खुलासा किया.


स्पोर्ट्सस्क्रीन पर बात करते हुए रैना ने अजिंक्य रहाणे का नाम लेते हुए कहा कि, ये खिलाड़ी आज के दौरान का बेस्ट फील्डर है. उन्होंने आगे कहा कि, रहाणे के पास बेहतरीन कैचिंग स्किल्स हैं. मुझे उनका फील्डिंग का स्थान हमेशा पसंद आती है. उनके पास एक अलग तरह का पॉवर है. वो जब चाहे तब अपने शरीर को मोड़ सकते हैं. ऐसे में वो दूसरों से अलग हैं.


रैना ने आगे बताया कि, वो एक बेहतरीन स्लिप फील्डर भी है जो पीछे से बल्लेबाज को पहचानते हैं और उसकी रणनीति पर काबू पाते हैं. वो लगातार अभ्यास करते हैं जिससे मैच के दौरान उन्हें मुश्किल न हो.


रैना ने धोनी के फैसलों को लेकर भी कहा कि, "मैंने कभी भी उनके फैसले पर सवाल नहीं किया. मुझे याद है 2015 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान मैं सैंडविच खा रहा था या तो कुछ और ही कर रहा था. अचानक से 20 ओवर के बाद उन्होंने मुझे कहा पैड पहन लो. मैंने पैड पहन लिया. विराट काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे यह धवन के आउट होने से कुछ ओवर पहले हुआ था. लिहाजा इसके बाद मैं बल्लबाजी करने उतर गया, मैंने कुछ शॉट्स लगाए और 70-80 रन बनाए."