टीम इंडिया इस दौरान 274 रनों के टारगेट को चेस कर रही थी. वीरेंद्र सहवाग के 21 और गांगुली के 0 के बाद वो कैफ ही थे जिन्होंने सचिन के साथ मिलकर एक जरूरी साझेदारी की थी.
इसी मैच को एक बार टीवी पर देखते हुए पूर्व बल्लेबाज ने ट्वीट कर कहा कि, स्टार स्पोर्ट्स इंडिया का शुक्रिया, आखिरकार कबीर को एतेहासिक भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिला. लेकिन जूनियर पापा से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहा. उसका मानना है कि शोएब की गेंदें काफी तेज हैं और उसे मारने में आसान होता होगा.
वीडियो में कैफ के बेटे कह रहे हैं कि शोएब की गेंदों को मारना कैसे आसान है. बता दें कि इसी मैच में 98 रनों के कुल स्कोर पर शोएब ने सचिन का विकेट लिया था. इस मैच में कैफ ने 60 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में टीम इंडिया ये मैच 46वें ओवर में ही जीत गई.