Hockey Asian Champions Trophy Winners: भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 का खिताब जीत लिया है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में मेजबान चीन को 1-0 से हरा दिया. पहले तीन क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही, लेकिन टीम इंडिया ने आखिरी क्वार्टर में शानदार गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम मैच में 1-0 से आगे हो गई. भारतीय टीम की यह बढ़त अंत तक कायम रही. बहरहाल, भारत ने रिकॉर्ड पांचवी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का टाइटल जीता. लेकिन भारत के अलावा पाकिस्तान समेत अन्य टीमों ने कितनी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब जीता है?


भारत का रहा है दबदबा?


एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट पहली बार 2011 में खेला गया. भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. इस तरह पहले संस्करण में टीम इंडिया चैंपियन बनी. इसके बाद 2012 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट जीता. पाकिस्तानी टीम 2013 में लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी चैंपियन बनी. इस बार पाकिस्तान ने फाइनल में जापान को हराया. वहीं, भारतीय टीम 2016 में फिर चैंपियन बनी. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी.


कब, किस टीम ने मारी बाजी?


इसके बाद 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से चैंपियन बनी. फिर 3 साल बाद 2021 में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का आयोजन हुआ. इस बार साउथ कोरिया ने बाजी मारी. साउथ कोरिया ने फाइनल में जापान को हराया. इस तरह साउथ कोरिया पहली बार चैंपियन बना. भारत 2023 में मलेशिया को हराकर चैंपियन बना. वहीं, अब भारत 2024 में चीन को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बना.


अब तक इन टीमों ने जीता है टाइटल...


इस तरह अब तक भारत ने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 5 बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का खिताब जीता है. जबकि पाकिस्तान को 3 बार कामयाबी मिली है. भारत और पाकिस्तान के अलावा महज साउथ कोरिया एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट जीतने वाली टीमों में शामिल है.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: चेन्नई में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली', सचिन, गावस्कर और द्रविड़ के खास क्लब में शामिल होने का मौका


WTC Points Table: भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानें लेटेस्ट अपडेट