Hockey FIH Pro League Belgium vs India: भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग के दो चरण के मुकाबले के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. टीम इडिया ने ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को शूटआउट में 5-4 से हरा दिया. भारत की जीत में हरमनप्रीत सिंह, जर्मनप्रीत सिंह और शमशेर सिंह का अहम योगदान रहा. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया शूटआउट से पहले एक-एक गोल किया. बेल्जियम ने भी 3 गोल करके बराबरी कर ली थी. लेकिन शूटआउट में भारत का पलड़ा भारी रहा.
इस मुकाबले में भारत की शुरुआत अच्छी रही. टीम इंडिया के खिलाड़ी शमशेर सिंह ने 17वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिला दी. लेकिन ठीक तीन मिनट बाद बेल्जियम के लिए चार्लर केड्रिक ने गोल कर दिया. लिहाजा 20वें मिनट में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर आ गईं. इसके बाद बेल्जियम ने 35वें मिनट में गोल करके बढ़त बना ली. इसके बाद टीम ने 50वें मिनट में भी गोल किया. इस तरह उसके पास 3-1 की बढ़त हो गई.
भारतीय खिलाड़ियों ने बेल्जियम को मुकाबले के दौरान कड़ी टक्कर दी. बेल्जियम की बढ़त के बाद हरमनप्रीत सिंह ने 51वें मिनट में भारत के लिए गोल कर दिया और इसके बाद जर्मनप्रीत सिंह ने 57वें मिनट में गोल कर मुकाबले में भारत को बराबरी दिला दी. समय पूरा होने तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. लिहाजा शूटआउट का फैसला किया गया. शूटआउट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा और उसने 5-4 से जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 2nd T20: IPL के बाद दक्षिण अफ्रीका के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती, टीम के तेज गेंदबाज ने किया खुलासा