Indian Hockey Wins Silver: बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के पुरुष हॉकी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8-0 से हरा दिया. ऐसे में भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय हॉकी टीम को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया. 


पहले क्वार्टर में नौवें मिनट में ब्लेक गोवर्स ने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से गोल किया. इसके बाद नाथन इफ्रॉम्स ने 14वें मिनट में फील्ड गोल दागा और ऑस्ट्रेलिया को 2-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 5-0 की हो गई. यहीं से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी. 


वहीं तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल और किया. इसके साथ ही उसकी बढ़त 6-0 की हो गई. चौथे क्वार्टर के शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल कर दिया. 


तीसरी बार फाइनल में हारी भारतीय हॉकी टीम


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय हॉकी टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन एक बार फिर उसे फाइल में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय हॉकी टीम को 2010 और 2014 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. 


लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को हराया. भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की. दरअसल, लक्ष्य सेन और जी योंग के बीच यह फाइनल मुकाबला बेहद कांटे का रहा. शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे. लक्ष्य सेन ने यहां अपना पहला गेम 19-21 से गंवा दिया था. हालांकि, उसके बाद वापसी शानदार वापसी करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने मैच अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Lakshya Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन के गोल्ड पर पूरे देश में खुशी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई हस्तियों के आए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा


Lakshya Sen Wins Gold: लक्ष्य सेन ने अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में ही जीत लिया सोना, भारत की झोली में आया 20 वां गोल्ड