एक्सप्लोरर
Advertisement
महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर ICU में भर्ती, हालत गंभीर
दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर की तबीयत शुक्रवार शाम को अचानक खराब हो गई थी. दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
नई दिल्ली: तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन पिछले दिन से बेहतर है. उन्हें फोर्टिस में भर्ती कराया गया है जहां वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं.
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार
95 साल के बलबीर को पिछले साल सांस संबंधी तकलीफ के कारण कई हफ्ते चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में बिताने पड़े थे. वर्ल्ड कप 1975 विजेता भारतीय टीम के डॉक्टर रहे बलबीर सीनियर के पारिवारिक डॉक्टर राजिंदर कालरा ने कहा,‘‘बलबीर को गुरूवार की रात 104 डिग्री बुखार था. पहले हमने उन्हें घर पर स्पंज बाथ दिया लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर हमने उन्हें पीजीआई चंडीगढ में भर्ती कराने की कोशिश की.’’
वह अभी आईसीयू में है लेकिन कल से बेहतर हैं
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन चूंकि पीजीआई चंडीगढ कोविड अस्पताल है तो आईसीयू में उन्हें दाखिल कराना मुश्किल था. इसके बाद उन्हें फोर्टिस ले जाया गया जहां वह पहले भी तीन चार बार रह चुके हैं. वह अभी आईसीयू में है लेकिन कल से बेहतर हैं. उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया और उसकी रिपोर्ट आना बाकी है.’’
बलबीर ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. हेलसिंकी ओलंपिक में नीदरलैंड के खिलाफ 6.1 से मिली जीत में उन्होंने पांच गोल किए थे और यह रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है. वह 1975 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
अफरीदी की कौन सी बात सुन सहवाग ने खोया अपना आपा, फिर हुआ कुछ ऐसा
अजिंक्य रहाणे ने जताई आशंका, कोरोना के कारण बदल जाएगा विकेट में जश्न मनाने का तरीका
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion