Hockey Men's World Cup 2023: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से धोया, शानदार जीत दर्ज कर 9वां स्थान किया पक्का
India vs South Africa: हॉकी विश्वकप 2023 के एक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की. उसने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराया.

India vs South Africa Hockey Men's World Cup 2023: हॉकी विश्व कप 2023 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को राउरकेला में खेले गए मुकाबले में हरा दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में 5-2 से जीत दर्ज की. भारत ने जीत के साथ ही अपना 9वां स्थान पक्का कर लिया है. टीम के लिए सुखजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह और अभिषेक ने एक-एक फील्ड गोल किया. जबकि हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया. इस मुकाबले के लिए अभिषेक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले के पहले ही क्वार्टर से दबाव बनाना शुरू कर दिया था. भारत के लिए पहला गोल अभिषेक ने चौथे मिनट में किया. इसके बाद 11वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से एक गोल कर दिया. इस तरह भारत ने पहला क्वार्टर खत्म होने तक बढ़त बरकरार रखी. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ. हालांकि इस दौरान दोनों ही टीमों ने गोल के लिए प्रयास जारी रखा.
टीम इंडिया के लिए तीसरे क्वार्टर में शमशेर सिंह एक गोल कर दिया. वहीं चौथे क्वार्टर में भारत के लिए आकाशदीप और सुखजीत सिंह ने एक-एक फील्ड गोल कर दिए. इस तरह टीम इंडिया ने कुल पांच गोल किए. वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहला 48वें मिनट में और दूसरा गोल 59वें मिनट में गोल हुआ. हालांकि अफ्रीकी टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई. भारत ने उसे 5-2 से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही टॉप 10 में जगह पक्की कर ली है. भारत ने इससे पहले जापान को बुरी तरह रौंदा था. भारत ने 8-0 से जीत दर्ज की थी.
India's valiant efforts pay off as they secure a win over South Africa in the final showdown.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 28, 2023
🇿🇦RSA 2-5 IND🇮🇳#HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends #RSAvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @SA_Hockey pic.twitter.com/M63dTt9a65
यह भी पढ़ें : Women's Premier League: मिताली राज को गुजरात ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया टीम का मेंटर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

