भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी प्रो लीग में एक और हार का सामना करना पड़ा. शनिवार को हुए मुकाबले में अर्जेंटीना ने भारतीय टीम को शूटआउट में 3-1 से हरा दिया. निर्धारित समय तक यह मैच 2-2 से ड्रॉ रहा था. भारत के लिये गुरजंत सिंह ने 38वें और मनदीप सिंह ने 60वें मिनट में गोल दागे. वहीं अर्जेंटीना के लिये निकोलस अकोस्टा ने 45वें और निकोलस कीनन ने 52वें मिनट में गोल किये.


टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय टीम के लिए मैच की शुरुआत तो बहुत अच्छी रही, लेकिन अंत खराब रहा. शूटआउट में टीम के स्ट्राइकर फ्लॉप रहे. अभिषेक, गुरजंत और सुखजीत सिंह शूटआउट में चूक गए. केवल हरमनप्रीत सिंह ही गोलकीपर को छकाने में कामयाब रहे. उधर, अर्जेंटीना के लिये कीनन, टॉमस डोमेने और लुकास टोस्कानी ने शूट आउट में कामयाबी हासिल की.


इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने एक बोनस अंक भी बना लिया और वह पांच मैचों में 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई. वहीं, भारतीय टीम सात मैचों में 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा.


ऐसा रहा मुकाबले का रोमांच
मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ भारत ने बेहतर शुरुआत की. पहले दो क्वार्टर में भारतीयों का दबदबा रहा. हरमनप्रीत सिंह ने भारतीय टीम के लिये कई मौके बनाये लेकिन उन्हें गोल में तब्दील नहीं किया जा सका. अर्जेंटीना के फॉरवर्ड ने भी कुछ मौके बनाए लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने अच्छे बचाव किये.


मुकाबले का पहला पेनल्टी कॉर्नर अर्जेंटीना को मिला जो बेकार गया. इसके बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन गोल नहीं हो सका. शुरुआती दोनों क्वार्टर में भारत ने आक्रामक खेल दिखाकर विरोधी डिफेंस को दबाव में रखा.
 
तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने आक्रमण जारी रखा और गुरंजत ने भारत को बढ़त दिला दी. हालांकि अर्जेंटीना ने भी इस क्वार्टर के आखिरी मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. इसके बाद चौथे क्वार्टर में कीनन ने अर्जेंटीना को बढत दिला दी. यहां से अर्जेंटीना ने अपनी लीड का अच्छा बचाव किया लेकिन मैच के आखिरी मिनट में मनदीप ने बराबरी का गोल करके मैच को शूटआउट में खींच लिया. हालांकि शूटआउट में भारतीय टीम को मैच गंवाना पड़ा.


यह भी पढ़ें..


Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस


एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें