नई दिल्ली: Hockey world cup 2018 में भारत की धमाकेदार शुरुआत के बाद आज एक बार फिर दो रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. आज का पहला मुकाबला दुनिया की नंबर दो टीम अर्जेंटीना और स्पेन के बीच खेला जाएगा. जबकि आज के दूसरे मुकाबले में पूल ए की दो टीम न्यूजीलैंड और फ्रांस की भिड़ंत होगी.


पहले मैच की बात करें तो अर्जेंटीना की टीम का विश्वकप में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में रहा है. टीम 2014 में तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुई थी. इस बार टीम अपने नए कोच जर्मन ओराजको की अगुवाई में खिताब के लिए संघर्ष करती हुई दिखाई देगी. अभ्यास मैच में अर्जेंटीना की टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अभ्यास मैच की हार को भुलाकर वह जीत के साथ विश्वकप का आगाज करने उतरेगी.


वहीं दूसरी ओर स्पेन की टीम ने अभ्यास मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी थी. इस लिहाज से अर्जेंटीना कभी भी उसे कमतर नहीं आंकेगा. स्पेन रैंकिंग में दुनिया की आठवें नंबर की टीम है. स्पेन की टीम में लियोनार्ट और पाउ कुइमदा पर सबकी नजरें होंगी. दोनों मिलकर बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.


आज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और फ्रांस के बीच होगा. न्यूजीलैंड दुनिया की छठे नंबर की टीम है और वह काफी स्ट्रोंग भी है. वहीं दूसरी तरफ विश्वकप में 28 साल बाद फ्रांस ने क्वालीफाई किया है. दोनों ही टीमों को एक-दूसरे से कांटे की टक्कर मिलने की उम्मीद है.


मैच का समय


1-अर्जेंटीना बनाम स्पेन- शाम पांच बजे से
2-न्यूजीलैंड बनाम फ्रांस -शाम 7 बजे से


यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण


हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस (हिंदी)/HD


इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD


इसक् साथ ही सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं. सभी 16 देशों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. भारत ग्रुप सी में हैं. इस ग्रुप में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी हैं.