Hockey World Cup 2018: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 2-1 से हराकर किया विजयी आगाज
Hockey World Cup 2018 के तीसरे दिन पूल बी की टीम ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 2-1 से हराकर विश्वकप का आगाज जीतकर किया.
नई दिल्ली:मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को हॉकी विश्व कप के पूल-बी के अपने पहले मैच में जीत हासिल की. यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 2-1 से हरा दिया. अपने चार पेनाल्टी कॉर्नर में से एक में सफलता हासिल करते हुए वर्ल्ड नम्बर-1 ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ खाता खोला. 11वें मिनट में ब्लैक गोवर्स ने आस्ट्रेलिया के लिए पहला गोल किया.
???? | LIVE | The @Kookaburras finish clinically but what a fight has this been from @IreMenHockey @irishhockey ????????
SCORE: 2-1 #HWC2018 #Odisha2018 ???????? #AUSvIRL ???????? pic.twitter.com/IrF1zoDfS1 — Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) November 30, 2018
इसके दो मिनट बाद ही ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए शेन ओ डोनोगहुए की ओर से किए गए गोल को दम पर आयरलैंड ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसी स्कोर पर पहले हाफ का समापन हुआ. दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद तीसरे ही मिनट में टिमोथी ब्रैंड (33वें मिनट) ने गोल करते हुए आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 2-1 की बढ़त दे दी.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डिफेंस को मजबूत रखते हुए आयरलैंड को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में 2-1 से जीत हासिल की. पूल-बी में अब ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से चार दिसम्बर को होगा, वहीं आयरलैंड की भिड़ंत उसी दिन चीन से होगी.